अंतरिक्ष में मिली रहस्यमयी चीज, चमक सूर्य से 57 हजार करोड़ गुना ज्यादा, देखकर वैज्ञानिकों के भी उड़े होश
topStories1hindi1550086

अंतरिक्ष में मिली रहस्यमयी चीज, चमक सूर्य से 57 हजार करोड़ गुना ज्यादा, देखकर वैज्ञानिकों के भी उड़े होश

Magnetar Star: वैज्ञानिक इसे गर्म गैसों का गोला बता रहे हैं लेकिन वास्तविक में ये क्या है इसकी उन्हें भी जानकारी नहीं है. कोई इसे सुपरनोवा बता रहा है तो कोई कुछ और. हालांकि, ज्यादातर वैज्ञानिकों ने इसे एक प्रकार का सुपरनोवा (मैग्नेटार) ही बताया है. 

अंतरिक्ष में मिली रहस्यमयी चीज, चमक सूर्य से 57 हजार करोड़ गुना ज्यादा, देखकर वैज्ञानिकों के भी उड़े होश

Weird supernova: वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में एक रहस्यमयी चीज की खोज की है, जो कि सूरज से कई करोड़ गुना ज्यादा चमकदार और धरती से करीब 380 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर है. जानकारी के मुताबिक ये इस चीज की चमक सूर्य से 57 हजार करोड़ गुना ज्यादा है. हालांकि, ज्यादा दूर होने की वजह से ये हमें दिखाई नहीं देती. लेकिन इससे निकलने वाली ऊर्जा इतनी तेज है कि किसी भी चीज को जलाकर भस्म कर दे. 


लाइव टीवी

Trending news