Houthi Rebel Attacks: आखिर चाहते क्या हैं हूती विद्रोही, लाल सागर में भारत आ रहे एक मर्चेंट शिप को बनाया निशाना
Advertisement
trendingNow12291462

Houthi Rebel Attacks: आखिर चाहते क्या हैं हूती विद्रोही, लाल सागर में भारत आ रहे एक मर्चेंट शिप को बनाया निशाना

Houthi Rebels Attack in The Red Sea: हूती विद्रोहियों ने कहा कि जहाज को मानवरहित  नाव,  ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलों से निशाना बनाया.

Houthi Rebel Attacks: आखिर चाहते क्या हैं हूती विद्रोही, लाल सागर में भारत आ रहे एक मर्चेंट शिप को बनाया निशाना

Red Sea Crisis: ईरान-समर्थित हूती विद्रोहियों ने बुधवार को यमन के लाल सागर बंदरगाह होदेदाह के पास एक यूनानी स्वामित्व वाला मालवाहक जहाज पर हमले की जिम्मेदारी ली जिसके पानी में डूबने की आशंका है. रॉयटर्स के मुताबिक हूती विद्रोहियों ने कहा कि कोयला वाहक जहाज को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया गया और उसके डूबने की आशंका है. उन्होंने कहा कि जहाज को मानवरहित  नाव,  ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलों से निशाना बनाया.

यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस (UKMTO ), ने बुधवार को कहा कि लाइबेरियाई ध्वज वाला जहाज अपने इंजन कक्ष में नुकसान के कारण पानी में डूब रहा था और चालक दल के नियंत्रण में नहीं था.  UKMTO संचालकों और सैन्य व सुरक्षा बलों के बीच कड़ी के रूप में कार्य करता है.

जहाज पर दो बार हुआ हमला
UKMTO  ने कहा कि सफेद रंग का एक छोटा जहाज मालवाहक जहाज के पिछले हिस्से से टकराया और एक अज्ञात हवाई वस्तु भी जहाज से टकराई.

रॉयटर्स के मुताबिक ग्रीक मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘ हवा और समुद्र से दो बार हमला हुआ. किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है..’ अधिकारी ने ने बताया कि जहाज भारत जा रहा था, जब उस पर हमला हुआ.

नवंबर से जारी हैं हूती विद्रोहियों के हमले
हूती यमन के सबसे अधिक आबादी वाले हिस्सों पर नियंत्रण रखते हैं. वे गाजा में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए नवंबर से ही व्यापारिक जहाजों पर हमला कर रहे हैं.

हूती विद्रोहियों के हमलों ने ग्लोबल शिपिंग को बाधित किया है. जहाजों को पास के स्वेज नहर से बचने और अफ्रीका के आसपास व्यापार को फिर से शुरू करने के लिए मजबूर किया. हूतियों के एक्शन को लेकर आशंका जताई जाती रही है इजरायल-हमास युद्ध व्यापक रूप से मध्य पूर्व में फैल सकता है और अस्थिरता ला सकता है.

(प्रतीकात्मक फोटो)

Trending news