Bomb Cyclone: कभी 'बॉम्ब साइक्लोन' का नाम सुना है, जिसने अमेरिका में कर दिया सबकुछ ठप!
Advertisement
trendingNow11499015

Bomb Cyclone: कभी 'बॉम्ब साइक्लोन' का नाम सुना है, जिसने अमेरिका में कर दिया सबकुछ ठप!

Bomb cyclone America: अमेरिका (US) में आसमान से बरस रही 'सफेद' आफत (Heavy Snowfall) लोगों पर कहर बरपा रही है. जनजीवन ठप पड़ने से लाखों लोग प्रभावित हैं. इस मुसीबत की वजह जो बम साइक्लोन है, वो  कितना खतरनाक है उसका अंदाजा लोगों को नहीं है.

फाइल

USA Stream Weather: अमेरिका में कुदरत का कहर पूरी ताकत से टूट रहा  है. इसकी वजह से मानो पूरे देश का जनजीवन ठप पड़ गया है. इसकी वजह से हवाई सेवाओं के साथ रोड और रेल ट्रांसपोर्ट भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इस आफत से अगले कुछ दिनों तक राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं. इस बीच एक शब्द बम साइक्लोन (Bomb Cyclone) की बड़े जोर-शोर से चर्चा हो रही है. क्या है ये बम साइक्लोन और आखिर कैसे इसने दुनिया के सबसे ताकतवर देश को थाम कर दिया है, इसके बारे में आपको बताते हैं सबकुछ.

बम साइक्लोन को समझिए

बम साइक्‍लोन एक तेजी से बढ़ने वाला तीव्र तूफान है जिसके आने पर हवा का दबाव 24 घंटों के भीतर 20 मिलीबार या उससे अधिक हो जाता है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह स्थिति तब बनती है जब गर्म हवा का द्रव्यमान ठंडे से टकराता है. इस बार आर्कटिक से हवा मेक्सिको की खाड़ी से उष्णकटिबंधीय हवा में चली गई, जिससे बारिश और बर्फ लाने वाला डिप्रेशन बन गया है. 

'सीएनएन' में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस शब्द का सबसे पहला इस्तेमाल 1980 के दशक में मौसम संबंधी शोध पत्र में हुआ था. जिसके लेखक, MIT मौसम विज्ञानी फ्रेड सैंडर्स और जॉन ग्याकुम और स्वीडिश वेदर एक्सपर्ट टोर बर्जरोन थे. इस जोड़ी ने सबसे पहले अप्रत्याशित तेजी से गहराने वाले तूफानों को परिभाषित किया था, जो 24 घंटे में 24 मिलीबार के मानदंड को पूरा करते थे. इस तूफान की अभूतपूर्व प्रकृति इसकी कम तापमान की तीव्रता और चरम सीमा से आती है. 

जानलेवा हो सकता है बम साइक्लोन

यूएस नेशनल वेदर सर्विस के मुताबिक इस साल रिकॉर्डतोड़ ठंड पड़ रही है. अमेरिका के मिनेसोटा में माइनस 38  डिग्री तक गोता लगा चुका है. फ्लोरिडा में बर्फबारी लगातार जारी है. वेदर सर्विस ने चेतावनी दी कि इस तरह की ठंड में एहतियात न बरतने पर कुछ ही मिनटों में बड़ी अनहोनी हो सकती है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

 

Trending news