London Police: ब्रिटेन में एक भारतीय महिला की हत्या के आरोप में उसके भारतीय मूल के पति को ढूंढने के लिए लंदन पुलिस ने 60 जासूसों को काम पर लगा दिया है. आरोपी का नाम पंकज लांबा है.
Trending Photos
Husband killed Wife in Britain: पूर्वी लंदन में कुछ दिन पहले एक कार की डिक्की से एक महिला का शव बरामद होने के बाद मामले की जांच कर रही ब्रिटेन की पुलिस ने हत्या के संदेह में भारतीय मूल के उसके पति की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस को संदेह है कि आरोपी इस माह की शुरूआत में अपनी पत्नी हर्षिता ब्रेला की हत्या करने के बाद देश छोड़कर भाग गया. पुलिस ने आरोपी पंकज लांबा की तस्वीर जारी करके उससे जुड़ी सूचना देने की अपील की है.
यह भी पढ़ें: खजाने के अंदर मिला इतना बड़ा खजाना, कीमत आंकने में विशेषज्ञों के छूटे पसीने
मृतक महिला के पति को खोज रहे 60 से ज्यादा जासूस
नॉर्थम्पटनशायर पुलिस की ओर से जारी किए गए बयान में मुख्य निरीक्षक पॉल कैश ने कहा कि इस मामले पर 60 से अधिक जासूस काम कर रहे हैं. साथ हीपुलिस ने आरोपी पंकज लांबा की तस्वीर जारी कर लोगों से किसी भी तरह की सूचना मिलने पर जानकारी देने की अपील की है. कैश ने कहा, ''पूछताछ के बाद हमें संदेह है कि हर्षिता की हत्या इस महीने की शुरुआत में नॉर्थम्पटनशायर में उसके पति पंकज लांबा ने की थी.''
यह भी पढ़ें: 30 करोड़ सैलरी, फिर भी लोग नहीं करना चाहते ये नौकरी, सिर्फ स्विच ऑन-ऑफ करना है काम!
इससे पहले नॉर्थम्पटनशायर पुलिस ने लंदन में एक कार की डिक्की में पाई गई मृतक का नाम हर्षिता ब्रेला बताया था. पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह पूर्वी लंदन के इलफोर्ड इलाके में ब्रिसबेन रोड पर एक वाहन की डिक्की के अंदर पीड़ित का शव मिला था. शुक्रवार को 'लीसेस्टर रॉयल इन्फर्मरी' में उसका पोस्टमार्टम किया गया.
मौत का कारण खोज रही पुलिस
'ईस्ट मिडलैंड्स स्पेशल ऑपरेशन मेजर क्राइम यूनिट' (ईएमएसओयू) के वरिष्ठ जांच अधिकारी 'डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर' जॉनी कैंपबेल ने कहा कि ईएमएसओयू और नॉर्थम्पटनशायर पुलिस के जासूस महिला की मौत के कारण का पता लगाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं. (भाषा)