Aaj Ka Panchang 22 June 2022: बुधवार का शुभ मुहूर्त और राहुकाल, जानिए बुध ग्रह को कैसे करें मजबूत

Aaj Ka Panchang: आज बुधवार है. बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान गणेश की विधि-विधान के साथ पूजा करने से संकटों का नाश होता है और मनोकामना की पूर्ति होती है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 21, 2022, 08:25 PM IST
  • देवताओं में प्रथम पूज्य हैं भगवान गणेश
  • बुध ग्रह कमजोर है तो करें श्री गणेश की पूजा
Aaj Ka Panchang 22 June 2022: बुधवार का शुभ मुहूर्त और राहुकाल, जानिए बुध ग्रह को कैसे करें मजबूत

नई दिल्लीः Aaj Ka Panchang: आज बुधवार है. बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान गणेश की विधि-विधान के साथ पूजा करने से संकटों का नाश होता है और मनोकामना की पूर्ति होती है.

देवताओं में प्रथम पूज्य हैं भगवान गणेश
बुधवार को गणेश पूजा का दिन माना गया है. गणेश देवताओं में प्रथम पूज्य हैं. गौरीपुत्र भगवान गणेश सभी देवी-देवताओं में प्रथम आराध्य माने जाते हैं. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार हर वार किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है.

मान्यता है कि बुधवार के दिन अगर व्रत रखकर भगवान गणेश का विधि-विधान पूर्वक पूजन किया जाए तो व्यक्ति के जीवन के समस्त कष्ट दूर हो जाते हैं. जीवन सुखमय हो जाता है और घर धन-धान्य से परिपूर्ण हो जाता है. घर में रिद्धि एवं सिद्धि का भी वास हो जाता है.

बुध ग्रह कमजोर है तो करें श्री गणेश की पूजा
हिंदू धर्म में बुधवार का दिन भगवान श्री गणेश को समर्पित माना जाता है. भगवान श्री गणेश को प्रथम पूज्य देव का दर्जा उनके मां-पिता शिव और पार्वती ने दिया था. बुधवार के दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा की जाती है. जिन लोगों का बुध कमजोर हो, उन लोगों को बुधवार को विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की विधि विधान से पूजा करनी चाहिए.

बुधवार को गणेशजी की पूजा कैसे करें?
1. गणेश जी की पूजा में दुर्वा की 21 गाठें चढ़ाएं.
2. बुधवार के दिन गणेश जी को गुड़ और गाय के घी का भोग लगाएं. ऐसा करने से व्यक्ति को विशेष फल मिलता है.
3. बुधवार को गणेश जी को शमी के पत्ते अर्पित करने से व्यक्ति का बुद्धि-विवेक बढ़ता है.
4. आज के दिन गणेश जी को बूंदी के लड्डू और लाल सिंदूर अर्पित करें.
 5. बुधवार के दिन घर में गणेश जी की श्वेत मूर्ति स्थापित करने और उनको श्वेत मोदक अर्पित करने से घर के क्लेश दूर होते हैं. घर-परिवार में शांति बनी रहती है.

आज का पंचांग
आषाढ़ - कृष्ण पक्ष - नवमी तिथि - बुधवार
नक्षत्र - रेवती नक्षत्र
महत्वपूर्ण योग - सौभाग्य योग
चन्द्रमा का मीन राशि पर संचरण
आज का शुभ मुहूर्त - 03.43 बजे से 05.24 बजे तक
राहु काल - 12.28 बजे से 02.09 तक

गुप्त मनोकामना की पूर्ति के लिए
11 लौंग, 5 सुपारी और तीन इलायची को हरे वस्त्र में लपेटकर गणपति के चरणों में अर्पित करते हुए अपनी मनोकामना का स्मरण करें.

यह भी पढ़िएः Dream Astro: सपनों में देख ली है कोई फिल्म, तो आपके साथ होने वाला है अशुभ, जानिए इसका ज्योतिष उपाय

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़