Daily Horoscope: वृष कीमती वस्तुएं संभालकर रखें, कर्क, तुला और कुंभ राशि वालों को मिलेगा किसी न किसी का सहयोग

Daily Horoscope: कन्या राशि के जातकों को आज सत्संग का लाभ मिलेगा. किसी धार्मिक स्थल की यात्रा की योजना बन सकती है. किसी प्रभावशाली व्यक्ति का मार्गदर्शन से सहायता प्राप्त होगी. धन प्राप्ति में बाधाएं दूर होंगी. ऐश्वर्य के साधनों पर व्यय हो सकता है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 10, 2022, 05:56 AM IST
  • मेषः दूसरे से अधिक अपेक्षा करेंगे
  • मिथुनः खरीद-फरोख्त हो सकती है
Daily Horoscope: वृष कीमती वस्तुएं संभालकर रखें, कर्क, तुला और कुंभ राशि वालों को मिलेगा किसी न किसी का सहयोग

नई दिल्ली: Daily Horoscope: कन्या राशि के जातकों को आज सत्संग का लाभ मिलेगा. किसी धार्मिक स्थल की यात्रा की योजना बन सकती है. किसी प्रभावशाली व्यक्ति का मार्गदर्शन से सहायता प्राप्त होगी. धन प्राप्ति में बाधाएं दूर होंगी. ऐश्वर्य के साधनों पर व्यय हो सकता है.

मेष
दूसरे से अधिक अपेक्षा करेंगे. जल्दबाजी से काम में बाधा उत्पन्न होगी. दौड़भाग अधिक रहेगी, धैर्य रखें. बनते कामों में देरी होगी. मित्रों के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा. नौकरी में कार्यभार रहेगा. आय में निश्चितता रहेगी.
शुभ अंक - 5
शुभ रंग - हरा
उपाय - ईष्टदेव को नमन करना आपके लिए शुभ रहेगा. गंगा जल से स्नान करें.

वृष
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. कोई मांगलिक कार्य में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा. स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा. परिवार में प्रसन्नता रहेगी. जल्दबाजी से हानि संभव है. शारीरिक कष्ट से बचें.
शुभ अंक - 4
शुभ रंग - भूरा
उपाय - लाल पुष्प देवी दुर्गा को अर्पित करें.

मिथुन
खरीद-फरोख्त हो सकती है. सौदे लाभ दे सकते हैं. प्रयास सफल रहेंगे. विवाद को बढ़ावा न दें. कुसंगति से बचें. धन प्राप्ति सुगम होगी. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी.
शुभ अंक - 2
शुभ रंग - सफेद
उपाय - आज किसी देव स्थान में घी और धूप का दान करें.

कर्क
जल्दीबाजी से काम बिगड़ेंगे और समस्या बढ़ सकती है. विरोध होगा. बाहर जाने की योजना बनेगी. किसी वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग कार्य में आसानी देगा. घर-बाहर सुख-शांति बनी रहेगी. नौकरी में चैन रहेगा. व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा.
शुभ अंक - 6
शुभ रंग – पिंक
उपाय – कपड़ों का दान करना आपके लिए शुभ रहेगा.

सिंह
लापरवाही न करें. किसी व्यक्ति से व्यर्थ विवाद हो सकता है. मानसिक क्लेश होगा. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. आय में कमी हो सकती है. व्यापार ठीक चलेगा. लोगों से अधिक अपेक्षा न करें.
शुभ अंक - 4
शुभ रंग – नारंगी
उपाय - उगते सूर्य को अर्घ्य देना आपके लिए शुभ होगा.

कन्या
किसी धार्मिक स्थल की यात्रा की योजना बन सकती है. सत्संग का लाभ मिलेगा. किसी प्रभावशाली व्यक्ति का मार्गदर्शन से सहायता प्राप्त होगी. धन प्राप्ति में बाधाएं दूर होंगी. ऐश्वर्य के साधनों पर व्यय हो सकता है.
शुभ अंक - 3
शुभ रंग - केसरिया
उपाय - आठ वर्ष से कम आयु की कन्याओं को आप कुछ उपहार दीजिए.

तुला
कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है. योजना फलीभूत होगी. कारोबार में वृद्धि पर विचार हो सकता है. अधिकारी प्रसन्न रहेंगे. मातहतों का सहयोग मिलेगा. पारिवारिक चिंता बनी रहेगी. उत्साह और प्रसन्नता रहेगी. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.
शुभ अंक - 5
शुभ रंग - फिरोजी
उपाय - आज शिवलिंग पर कच्चे दूध के साथ थोड़ा केसर मिलाकर अर्पित करें.

वृश्चिक
परिवार तथा मित्रों के साथ कोई मनोरंजक यात्रा का आयोजन हो सकता है. रुका हुआ पैसा मिलने का योग है. मित्रों के सहयोग से कार्य पूर्ण होंगे. नया कार्य प्रारंभ करने की योजना बनेगी. समय अनुकूल है. आलस्य त्याग कर प्रयास करें.
शुभ अंक - 7
शुभ रंग - सफेद
उपाय - तुलसी पूजन करें.

धनु
पारिवारिक चिंता बनी रहेगी. लेन-देन में जल्दबाजी न करें. आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है. विवाद को बढ़ावा न दें. किसी व्यक्ति के उकसाने में न आएं. बुद्धि का इस्तेमाल लाभ में वृद्धि करेगा. आय बनी रहेगी.
शुभ अंक - 4
शुभ रंग – पीला
उपाय - आज पितरों के नाम पर वस्त्र दान करें.

मकर
नवीन वस्त्राभूषण पर व्यय होगा. यात्रा मनोरंजक रहेगी. भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा. नए मित्र बनेंगे. नया काम प्रारंभ करने की योजना बन सकती है. व्यवसाय लाभदायक रहेगा.
शुभ अंक - 4
शुभ रंग - भूरा
उपाय - आज आपको लाल चंदन का टीका लगाना शुभ रहेगा.

कुंभ
दूर से सुखद सूचना मिल सकती है. घर में मेहमानों का आगमन होगा. व्यय होगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. बड़ा काम करने का मन बनेगा. परिवार का सहयोग मिलेगा. मित्रों के साथ अच्छा समय बीतेगा.
शुभ अंक - 2
शुभ रंग - सिल्वर
उपाय - आज अनाज का दान करना आपके लिए शुभ रहेगा.

मीन
मेहनत का फल मिलेगा. सामाजिक कार्य करने में रुचि रहेगी. कारोबार लाभ देगा. किसी प्रभावशाली व्यक्ति से परिचय बढ़ेगा. अज्ञात भय सताएगा.  बुरे लोगों से दूर रहें.
शुभ अंक - 8
शुभ रंग - नीला
उपाय – देव स्थान पर चौमुखा घी का दीपक जलायें.

यह भी पढ़ें: Sharad Purnima 2022: शरद पूर्णिमा पर खुले आसमान में क्यों रखी जाती है खीर? बेहद खास है वजह

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़