Daily Panchang में आज वट सावित्री व्रत पूजा, सूर्य ग्रहण और शनि जयंती, जानिए उपाय

Daily Panchang में आज शनि जयंती और वट सावित्री व्रत है. रोहिणी नक्षत्र के साथ धृत योग है. आज सूर्य ग्रहण भी होगा. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 10, 2021, 08:25 AM IST
  • सुबह 11:44 से दोपहर 12:16 तक काम शुभ काम करें
  • राहुकाल- दोपहर 1:58 से 3:22 तक शुभ काम ना करें
Daily Panchang में आज वट सावित्री व्रत पूजा, सूर्य ग्रहण और शनि जयंती, जानिए उपाय

नई दिल्लीः Daily Panchang में आज सबसे शुभ दिन है. यह नया दिन और आपके लिए खास तिथि और मुहूर्त लेकर आया है. आज गुरुवार है. ज्येष्ठ मास की अमावस्या है.

आज शनि जयंती और वट सावित्री व्रत है. रोहिणी नक्षत्र के साथ धृत योग है. आज सूर्य ग्रहण (solar eclipse) भी होगा. पंचांग में और क्या है खास, बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-

पंचांग
दिन- गुरुवार
तिथि- अमावस्या
महीना- ज्येष्ठ, कृष्ण पक्ष
आज शनि जयंती और वट सावित्री व्रत है
आज  सूर्य ग्रहण भी होगा

नक्षत्र
रोहिणी नक्षत्र के साथ धृत योग है

शुभ मुहूर्त
सुबह 11:44 से दोपहर 12:16 तक काम शुभ काम करें

राहुकाल
दोपहर 1:58 से 3:22 तक शुभ काम ना करें

Vat Savitri Vrat का मुहूर्त

Vat Savitri Vrat व्रत की तिथि 10 जून 2021 दिन गुरुवार को है. अमावस्या की तिथि 9 जून 2021 को दोपहर 01:57 बजे से है और अमावस्या समाप्त होगी 10 जून 2021 को शाम 04:20 बजे व्रत का पारण 11 जून 2021 दिन शुक्रवार को किया जाएगा. 

आज शनि जयंती भी है. इसलिए शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय किए जा सकते हैं. 

जानिए शनिदेव को प्रसन्न करने के उपाय

शनि से जुड़े कष्ट दूर करने के लिए रोज़ पीपल पर दूध और जल चढ़ाएं
शनिवार को पीपल के नीचे दीपक जलाने से साढ़ेसाती से मुक्ति मिलती है
पीपल के नीचे शनि स्तोत्र करने से शादी की रुकावटें खत्म होती है
शनि अमावस्या को पीपल की पूजा और परिक्रमा से सारे कष्ट दूर होते हैं

शनि अमावस्या को पीपल की पूजा और परिक्रमा से सारे कष्ट दूर होते हैं
शनिवार को पीपल पर पीतल के बर्तन से मीठा दूध चढ़ाने से कष्ट दूर होते हैं
शनिवार को पीपल के पत्ते हनुमान जी पर चढ़ाने से सुख और सौभाग्य बढ़ता है
शनिवार को 108 पीपल के पत्तों की माला हनुमान जी पर चढ़ाने से कष्ट दूर होते हैं

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़