नई दिल्लीः Daily Panchang आज गुरुवार है. आज भगवान विष्णु की आराधना का दिन है. गुरुवार को केले के पौधे में जल देने और घी का दीपक जलाने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं. गुरुवार को पीत वस्त्र जरूर धारण करें और गुरु ग्रह के जातक को गुरु से संबंधित वस्तुएं हल्दी, पीला मिठाई, चने की दाल, पीला पुष्प और पीली धातु का दान करना चाहिए. गुरुवार के दिन गाय को थोड़ा सा गुड़ जरूर खिलायें. इससे घर में समृद्धि आती है.
गुरुवार को कपड़े धोने से बचें
गुरुवार को महिलाओं को कपड़े धोने से बचना चाहिए. इस दिन कपड़े धोने से आर्थिक नुकसान होता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन अगर कोई कपड़े धोता है तो मैल के साथ घर की समृद्धि भी पानी में धुल जाती है. इसलिए गुरुवार को इसका विशेष ख्याल रखना चाहिए.
आज का पंचांग
कार्तिक - कृष्ण पक्ष – दशमी तिथि - गुरुवार
नक्षत्र – अश्लेशा नक्षत्र
महत्वपूर्ण योग - शुभ योग
चंद्रमा का कर्क राशि के उपरांत प्रातः 10:29 पर सिंह राशि पर संचरण
जानिए आज का राहुकाल
आज नया काम करने जा रहे हैं तो शुभ मुहूर्त जान लीजिए. आज 11:44 बजे से 12:17 बजे तक आंख बंद करके कोई भी काम शुरू कर सकते हैं. बस राहुकाल से बचिएगा, जो आज 01:57 मिनट से दोपहर 03:22 तक रहेगा.
त्योहार
कार्तिक दशमी, कन्या में चल रहे बुध 12:35 बजे अस्त होने जा रहे हैं. इस समय शुक्र भी अस्त चल रहे हैं और अब बुध भी अस्त हो जाएंगे.
गुप्त मनोकामना की पूर्ति के लिए
एक मिट्टी के पात्र में दूध, दही बराबर मात्रा में गुड़ की दो डली और दो मुट्ठी पुराना चावल डालकर उसे हरे कपड़े से ढक दीजिए और सायंकाल के बाद उसे आंवले के पौधे के नीचे रख दीजिए. लौटते समय मुड़कर नहीं देखना है.
आचार्य विक्रमादित्य की भविष्यवाणी
नक्षत्रों का प्रभाव - कपास की उपज अच्छी होने से दामों में स्थिरता दिखेगी. केसर, हल्दी और चांदी के दाम में तेजी आएगी. त्योहार के दिनों में वस्तुओं की आपूर्ति कमी होने के कारण कई वस्तुओं के दाम बढ़ सकते हैं- ऊनी वस्त्र, मेवा, दूध, खोया, पनीर, चाय, कॉफी, चीनी, खिलौना, शृंगार का सामान. शेयर मार्केट में तेजी का रुख रह सकता है.
यह भी पढ़िए- कुंडली में कमजोर बुध बनता है स्किन से जुड़ी परेशानियों का कारण, इन 5 उपाय से करें प्रबल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.