नई दिल्लीः ज्योतिष का विषय जहां एक तरफ ग्रह-नक्षत्रों के साथ भविष्य विचार बताता है. वहीं कई तरह की प्राकृतिक क्रिया-प्रक्रियाओं के जरिए कुछ संकेत देता है जिनसे हम भविष्य का अंदाजा लगा सकते हैं. इन संकेतों के शकुन- अपशकुन कहते हैं. इस बारे में ज्योतिष शास्त्र का प्रमुख ग्रंथ मुहूर्त चिंतामणि विस्तार से बताता है. वहीं शकुन शास्त्र में भी शुभ-अशुभ शकुन का वर्णन है. इन शास्त्रों में यात्रा पर जाने के पहले के शकुन, किसी कार्य को करने से पहले शकुन-अपशकुन आदि के विचार के बारे में लिखा है.
1. घर से निकलते ही सुहागन स्त्री पारंपरिक कपड़ों में दिखे तो यह बताता है कि धनलाभ निश्चित है.
2. अगर आप किसी कार्य से जा रहे हैं और आपके सामने सुहागन स्त्री अथवा गाय आ जाए तो कार्य में सफलता मिलती है. यह निश्चित है.
3. अगर यात्रा के लिए निकल रहे हैं और इस दौरान तैयार होते समय जेब से पैसे गिर जाएं तो धन प्राप्ति का संकेत है. कपड़े उतारते समय भी ऐसा हो तो भी शुभ ही होता है.
4. हर पिता के लिए लड़की के लिए योग्य वर तलाश करना सबसे अधिक चिंता का काम होता है. अगर आप वर देखने जा रहे हैं और घर से निकलते ही चार कुंवारी लड़कियां बात करते मिलें तो यह बहुत शुभ शकुन संकेत होता है. यह बताता है कि बिटिया के लिए योग्य वर की तलाश जरूर पूरी होगी.
5, अगर आप सुबह सोकर उठें और ठीक इसी समय कोई भिखारी द्वार पर आ जाए तो यह शुभ संकेत है जो कि बताता है कि आपकी ओर से दिया गया उधार बिना मांगे वापस आ जाएगा.
6. आप सोकर उठे हों उसी समय नेवला आपको दिख जाए तो गुप्त धन मिलने की संभावना रहती है.
7. आप किसी कार्य से जा रहे हों, तब आपके सामने कोई भी व्यक्ति गुड़ ले जाता हुआ दिखे तो आशा से अधिक लाभ होता है.
8. यदि शरीर पर चिड़िया बीट कर दे तो यह भी शुभ संकेत होता है. यह शकुन है कि आपकी दरिद्रता दूर होने वाली है. ये शुभ शकुन हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.