नई दिल्ली: Numerology Mulank 3: अंक शास्त्र के जरिए मूलांक का पता लगाकर किसी भी व्यक्ति के बारे में कुछ चीजें पता लग जाती हैं. जैसे उसका स्वभाव कैसा है, करियर कैसा होगा, लव लाइफ कैसी रहेगी इत्यादि. आज हम आपको मूलांक 3 वाले लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनकी जन्मतिथि किसी भी माह की 3,12, 21 या 30 तारीख को आती है, उनका मूलांक 3 होगा. मूलांक 3 के स्वामी ग्रह बृहस्पति हैं, जो सभी ग्रहों के गुरु हैं. आइए, जानते हैं इस मूलांक वाले लोगों की खासियत.
स्वाभिमानी होते हैं
मूलांक 3 वाले लोग बड़े स्वाभिमानी होते हैं, वे किसी के सामने झुकते नहीं हैं. ये दूसरों का एहसान नहीं लेना चाहते. ये आजाद रहना पसंद करते हैं, ये नहीं चाहते कि इन्हें बेड़ियों में जकड़कर रखा जाए. ये अपनी जिंदगी के मालिक खुद होते हैं, किसी दूसरे को अपनी जिंदगी में हस्तक्षेप नहीं करने देते.
पढ़ने में तेज होते हैं
मूलांक 3 के जातक सौभाग्यशाली होते हैं. वे पढ़ने में काफी तेज होते हैं. खासकर शिक्षा के क्षेत्र में जाने पर इन्हें बड़ी सफलता मिल सकती है. यदि आप धार्मिक क्षेत्र से जुड़े हैं, तो बड़े गुरु के पद तक पहुंच सकते हैं. समाज में इनका खूब सम्मान होता है.
लक्ष्य का पीछा करते हैं
मूलांक 3 वाले लोग जिद्दी स्वभाव के होते हैं. यदि ये अपना कोई लक्ष्य तय कर लेते हैं, तो उसे जरूर पा लेते हैं. अपने लक्ष्य को पाकर ही ये चैन से बैठते हैं, तब तक अपनी मेहनत लगातार जारी रखते हैं.
जल्दी निराश हो जाते हैं
मूलांक 3 के जातकों को सफलता नहीं मिलती है तो ये निराश हो जाते हैं. अपना आत्मविश्वास खोकर बैठ जाते हैं. इनकी प्रवृति कई बार मित्रों के लिए तानाशाही का काम करती है, यही कारण है इनके दोस्त इन्हें जल्दी छोड़कर चले जाते हैं.
भगवान विष्णु की पूजा करें
मूलांक 3 वाले लोगों को मूलांक 1 के जातकों से मित्रता करनी चाहिए. गुरूवार को भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए, ताकि इन पर उनकी कृपा बनी रहे. इनके लिए सोना शुभ धातु है, इसलिए सोने का कोई-न-कोई आभूषण जरूर धारण करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Chanakya Niti: आपके घर में भी होती हैं ऐसी घटनाएं, तो छाने वाले हैं कंगाली के बादल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.