काली का स्वरूप मां धारी देवी से जुड़ी रहस्यमय बातें, प्रतिमा छूते ही आया था केदारनाथ आपदा

मां धारी देवी एक दिन में तीन बार अपना स्वरूप बदलती हैं. कहते हैं कि मां धारी की प्रतिमा छूते ही केदारनाथ आपदा घटित हुआ था. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 1, 2021, 09:28 AM IST
  • दिन में तीन बार मां धारी बदलती हैं अपना रूप
  • देवभूमि की रक्षक के रूप में जानी जाती हैं मां
काली का स्वरूप मां धारी देवी से जुड़ी रहस्यमय बातें, प्रतिमा छूते ही आया था केदारनाथ आपदा

नई दिल्ली: कहते हैं न जब कोई नहीं सुनता तो व्यक्ति भगवान की शरण में जाता है. हम पौराणिक कथाओं में पढ़े तो हमारे देश में कई ऐसी एतिहासिक मंदिर हैं जहां जाने मात्र से कहा जाता है कि हमारी सारी मनोकामना पूर्ण हो जाती है और सारे कष्ट मिट जाते हैं.

इन्हीं प्रचलित में एक मंदिर है उत्तराखंड के श्रीनगर से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मां धारी देवी का मंदिर. मां धारी देवी मां काली का ही स्वरूप है. माता के दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं. 

खास बात यह है कि स्थानीय लोगों का मानना है कि मां धारी को देवभूमि उत्तराखंड के रक्षक के रूप में भी जाना जाता है. वहीं इस देवी को तीर्थयात्रियों और पहाड़ों की रक्षक देवी के रूप में भी माना जाता है.

ये भी पढ़ें-इस मंदिर में माता को फल-फूल नहीं, कंकड़-पत्थर चढ़ाने पर पूरी होती है मनोकामना.

दिन में तीन बार बदलती है स्वरूप
मां धारी से जुड़ी जो सबसे दिलचस्प बात है, वह यह है कि मां रोजाना तीन रूप बदलती हैं. सुबह के समय कन्या, दोपहर में युवती और शाम को वृद्धा का रूप धारण करती हैं. 

प्रतिमा को छूते ही आया था केदारनाथ आपदा
मां धारी जिस तरह से देवभूमि की रक्षा करती हैं उसी तरह उनमें गुस्सा भी बहुत है. पौराणिक कथाओं की मानें तो जब-जब इस मंदिर से छेड़छाड़ की गई तब-तब देवभूमि पर संकट का साया छा गया.

ये भी पढ़ें-घर के मंदिर में अवश्य रखें ये वस्तुएं, ये उपाय दिलाएंगे हर समस्या से छुटकारा.

मां धारी देवी का मंदिर अलकनंदा नदी पर बना हुआ है. एक बार डैम बनाने के लिए जैसे ही मां धारी की प्रतिमा को उनके जगह से हटाया गया वैसे ही पूरी उत्तराखंड जल मगन हो गया. इस डैम की वजह से मंदिर का मूल स्थान डूब गया जिसके बाद उसे मूल स्थान से ऊंचा कर स्थापित किया गया है.

प्रतिमा को 16 जून 2013 की शाम को उसके स्थान से हटाया गया. उसके महज कुछ ही घंटों बाद ही केदारनाथ से लेकर पूरे उत्तराखंड में सबसे बड़ा आपदा आया. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़