नई दिल्ली: Ravan Dahan Time Today:आज दशहरे का दिन है, जिसे बुराई पर अच्छाई की विजय के रूप में मनाया जाता है. हर साल दशहरे पर लंकापति रावण का प[पुतला जलाया जाता है. इसे जलाकर बुराई के नष्ट होने का संदेश दिया जाता है. आइए, जान लेते हैं कि दशहरे के पर्व पर रावण का पुतला कितने बजे जलाना है. रावण का पुतला जलाने का भी सही समय होता है, ज्योतिष में इसके बारे बताया गया है.
विजयदशमी कब तक (Vijayadashami Muhurat)
विजयदशमी आज यानी 12 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 58 मिनट पर शुरू हो चुकी है. इसका समापन 13 अक्टूबर यानी कल सुबह 9:08 बजे हो जाएगा.
रावण कब जलाएं (Ravan Dahan Time)
रावण दहन का समय: आज (12 अक्टूबर) शाम 5 बजकर 53 मिनट से शाम 7 बजकर 27 मिनट तक है. हिंदू परंपरा में प्रदोष काल के समय रावण को जलाना शुभ माना जाता है. सूर्यास्त (sunset) से अगले ढाई घंटे तक रावण दहन किया जा सकता है. पूरे देश में रावण दहन का सबसे सही समय यही है.
रावण दहन की राख
ऐसा माना जाता है कि रावण दहन की जली लकड़ियों को घर ला शुभ होता है. इससे नकारात्मक शक्तियां हावी नहीं होती हैं, बिगड़े काम भी बनते जाते हैं. यही कारण है कि कुछ लोग रावण दहन की राख घर लाते हैं.
दशहरे वाले दिन करें ये उपाय (Dussehra 2024 Upay)
- विजयदशमी के अवसर ओर अस्त्र पूजा करें. घर के अस्त्र-शस्त्र की साफ-सफाई कर इनकी पूजा करें.
- विजयदशमी वाले दिन भगवान राम के नाम का 108 बार जप करें.
- विजयदशमी पर सफेद सूत को पहले केसर के रंग से रंगे. फिर इससे ‘ऊं नमो नारायण’ मंत्र के साथ 108 दफा जप करें.
- विजयदशमी वाले दिन दक्षिण दिशा में मुंह करके बजरंगबली के सामने तिल के तेल का दीपक जरूर जलाएं
- विजयदशमी वाले दिन में सुंदरकांड का पाठ भी कर सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें- Ekadashi 2024 Date: 13 या 14 अक्टूबर, जानें कब है पापांकुशा एकादशी?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप