Shani Dosh: शनिवार को जरूर करें ये 10 उपाय, शनि ढैय्या और साढ़ेसाती से मिलेगा छुटकारा

Shani Dosh: यदि किसी की कुंडली में शनि ग्रह नीच की स्थिति में हो तो जातक के कई झूठे रिश्ते होते हैं, जुए, सट्टे और शराब आदि में धन की बर्बादी होती है, कानूनी कार्यवाही के कारण जेल जाता है और वह मानसिक रोग से पीडित होता है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 4, 2023, 09:04 AM IST
  • बंदरों को गुड़ और चना खिलाएं.
  • शनिवार को इस मंत्र का करें जाप.
Shani Dosh: शनिवार को जरूर करें ये 10 उपाय, शनि ढैय्या और साढ़ेसाती से मिलेगा छुटकारा

Shani Dosh शनि ढैय्या, साढ़ेसाती या शनि दोष से पीड़ित लोगों को कई तरह की शारीरिक व मानसिक कष्टों का सामना करना पड़ता है. हालांकि, इन दोषों से प्रभावित लोगों के लिए शनिवार के उपाय करना बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है.  साढ़ेसाती या ढ़ैय्या का प्रभाव जातक की कुंडली में मौजूद शनि की दशा से तय होता है. 

यदि किसी की कुंडली में शनि ग्रह नीच की स्थिति में हो तो जातक के कई झूठे रिश्ते होते हैं, जुए, सट्टे और शराब आदि में धन की बर्बादी होती है, कानूनी कार्यवाही के कारण जेल जाता है और वह मानसिक रोग से पीडित होता है. यही नहीं, व्यक्ति लगातार हादसों से घिरा रहता है और  उसका जीवन भी बर्बाद हो जाता है.

शनिवार के उपाय 
- प्रत्येक शनिवार को मैदा, काला तिल और शक्कर को एक साथ मिला लें. अब इस मिश्रण को चींटियों को खिला दें.
- शनिवार के दिन जब सूर्य अस्त हो तब काले घोड़े की नाल या नाव की कील से अंगूठी बनाकर मध्यमा अंगुली में धारण करें.
- शनिवार के दिन काला कपड़ा, लोहे के बर्तन, काले तिल, कंबल, उड़द की दाल का दान करें.
- बंदरों को गुड़-चना खिलाएं. 
- शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें.
- शनि देव को नीले रंग के फूल चढ़ाएं.
- रुद्राक्ष की माला से ॐ शं शनैश्चराय नमः का जाप करें.
- शनिवार के दिन एक कटोरी में तेल लेकर उसमें अपना चेहरा देखें और उस तेल को किसी गरीब को दान कर दें. 
- शनिवार के दिन किसी पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और उसके नीचे दीपक जलाएं.
- शनिवार के दिन तांबे के पात्र में जल लेकर भगवान शिव के स्वरूप शिवलिंग पर चढ़ाएं.

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)

यह भी पढ़िए- Budh Gochar 2023: मकर राशि में होने वाला है बुध का गोचर, इन 5 राशियों का चमकेगा सितारा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़