नई दिल्लीः हिंदी पंचांग (Panchang) के अनुसार इस समय वैशाख (Vaishakh Month) का महीना चल रहा है. समय और ऋतु काल में यह वह मास होता है जब चैत्र तक वासंतिक (वसंत का मौसम) पूरी तरह खत्म हो चुका होता है. जिससे सूर्य की तपिश बढ़ जाती है,
धूप तेज हो जाती है. दोपहर की हवा कुछ गर्म होकर चलने लगती है. यानी गर्मी के मौसम की ओर समय तेजी से बढ़ चुका होता है.
सनातन परंपरा में वैशाख का महत्व
सनातन परंपरा में इस वैशाख मास (Vaishakh Month) का बहुत महत्व बताया गया है. वेद काल से ही इस महत्व को वैशाख महात्म्य के नाम से जाना जाता है.
सबसे बड़ा महत्व इस मास में प्यासे को जल पिलाने का माना जाता है. एक प्यासे को जल पिलाना यानी 100 गंगा स्नान (Ganga Snan) के बराबर पुण्य और रुद्राभिषेक जितना फलदायी होता है.
श्रीहरि का स्वरूप है वैशाख माह
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि, वैशाख (Vaishakh Month) का यह महीना भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को बेहद ही प्रिय होता है.
देवऋषि नारद ने देवताओं को बताते हुए कहा कि कार्तिक, माघ माह और वैशाख धार्मिक रूप से श्रेष्ठ माह हैं. इन तीनों का जन्म श्रीहरि विष्णु के हृदय से हुआ है, इसलिए यह तीनों ही मास उनके स्वरूप माने जाते हैं.
देवर्षि नारद ने बताई वैशाख महिमा
इंद्र से ऋषियों की तपस्या भंग होने के कारण जब उन्हें पद च्युत हो जाने का श्राप मिला तब नारद मुनि ने श्राप के शीघ्र निवारण के लिए वैशाख अनुष्ठान की सलाह दी थी. वैशाख माह में अपने पिछले जन्मों के पाप आदि को बेहद ही आसानी से दूर किया जा सकता है साथ ही मनोकामना पूर्ति भी होती है.
धर्म-तप आदि के लिए शुभ है वैशाख मास
वैशाख माह (Vaishakh Month) का महत्व बताते हुए नारद ऋषि (Narad Muni) कहते हैं कि यह मास धर्म, तप, यज्ञ, क्रिया तपस्या आदि के लिए बेहद ही शुभ होता है. यही वजह है कि यह महीना सभी देवताओं द्वारा भी पूज्य माना गया है.
इस माह को विद्याओं में वेद, देवताओं में भगवान विष्णु, नदियों में गंगा, तेज में सूर्य, पेड़ पौधों में कल्पवृक्ष, धातुओं में सोना और रत्नों में कौस्तुभ मणि के समान माना गया है.
यह भी पढ़िएः बुधवार के दिन ऐसे करें गणेश जी को प्रसन्न, पूरा होगा अपना घर बनने का सपना
वैशाख मास में ये करें उपाय
वैशाख माह (Vaishakh Month) में स्नान-दान का विशेष महत्व बताया गया है.
इस महीने में भगवान विष्णु, भगवान परशुराम और देवी की पूजा पाठ करना बेहद ही शुभ होता है.
वैशाख के महीने में गंगा नदी की पूजा करना भी बेहद शुभ माना गया है.
वैशाख (Vaishakh Month) के इस महीने में सूर्योदय से पहले उठें, मुमकिन हो तो किसी पवित्र नदी में स्नान करके भगवान विष्णु और सूर्य देव की पूजा करें.
मां लक्ष्मी को प्रसन्नता करने के लिए मंत्र: ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मी वासुदेवाय नमः का जाप करें.
वैशाख (Vaishakh Month) के महीने में जब गर्मी काफी ज्यादा होती है इस दौरान प्यासे को पानी जरूर पिलाएं. रास्तों पर पेयजल की व्यवस्था करें.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
वैशाख माह में पंखों का दान कर सकते हैं. अन्न का दान करें. जरूरत मंद को जूते-चप्पलों का दान करें. इससे शनि देव प्रसन्न होते हैं.