बुधवार को पैदा हुए लोग कैसे होते हैं? जानिए उनका स्वभाव और विशेषता

हर दिन का अपने में विशेष है, लेकिन ज्योतिषशास्त्र में हर दिन की विशेषता ग्रहों, नक्षत्रों और देवताओं के संबंध के अनुसार बताई गई है. अलग-अलग दिन पैदा होने वाले बच्चों में अलग-अलग गुण होते हैं. ऐसे में आचार्य विक्रमादित्य बता रहे हैं बुधवार को पैदा होने वाले बच्चों का स्वभाव कैसा होता है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 23, 2022, 06:11 AM IST
  • हंसमुख होते हैं बुधवार को पैदा होने वाले बच्चे
  • मनपसंद जीवनसाथी पाने के लिए करें ये उपाय
बुधवार को पैदा हुए लोग कैसे होते हैं? जानिए उनका स्वभाव और विशेषता

नई दिल्लीः हर दिन का अपने में विशेष है, लेकिन ज्योतिषशास्त्र में हर दिन की विशेषता ग्रहों, नक्षत्रों और देवताओं के संबंध के अनुसार बताई गई है. अलग-अलग दिन पैदा होने वाले बच्चों में अलग-अलग गुण होते हैं. ऐसे में आचार्य विक्रमादित्य बता रहे हैं बुधवार को पैदा होने वाले बच्चों का स्वभाव कैसा होता है.

हंसमुख होते हैं बुधवार को पैदा होने वाले बच्चे
फरीदाबाद से निवेदिता तोमर पूछती हैं कि बुधवार के दिन जन्मे बच्चे का स्वभाव कैसा होता है? इस पर आचार्य बताते हैं कि बुधवार के दिन जन्मे बच्चे बहुत ही हंसमुख मिजाज के होते हैं. वह खुद भी हंसते हैं और दूसरों को भी हंसाते हैं. ऐसे बच्चे बहुत जल्दी दूसरों को आकर्षित कर लेते हैं.

वे बड़े होने पर भी बचकाना हरकतें करते रहते है. ऐसे बच्चे बुद्धि के बहुत तेज होते हैं और मिलनसार प्रवृत्ति के होते हैं. ऐसे बच्चे पढ़ने-लिखने में भी बहुत तेज होते हैं. देखिए बुध ग्रह का संबंध बुद्धि से भी है. इसलिए ऐसे बच्चे बुद्धिमान भी होते हैं और अच्छे-बुरे की समझ भी जल्दी हो जाती है.

मनपसंद जीवनसाथी पाने के लिए करें ये उपाय
इसी तरह झारखंड के गिरीडीह से ज्योति कुमारी पूछती हैं कि मनपसंद जीवनसाथी पाने के लिए क्या करना चाहिए? इस पर आचार्य बताते हैं कि मनपसंद जीवनसाथी पाने के लिए मैं आपको एक सरल ज्योतिषीय उपाय बता रहा हूं. किसी भी माह के शुक्लपक्ष के प्रथम शुक्रवार को किसी धर्मस्थान पर अशोक या वटवृक्ष में लाल-पीला मिश्रित धागे को सात बार बांध दीजिए. यह कार्य एक ही बार करना है.

इसके बाद पीतल के लोटे में कच्चा दूध और पानी को बराबर मिलाकर उसमें थोड़ा सा गुड़ और एक इलायची को तोड़कर उसकी बीज को लोटे में डालकर उसे अच्छी तरह से गुड़ के साथ मिश्रित कर दीजिए. इसके बाद भगवान विष्णु का स्मरण करते हुए वटवृक्ष की जड़ में डाल दीजिए.

यह उपाय लगातार आपको सवा महीना करना है. आप महसूस करेंगे जिस उद्देश्य के लिए आप यह उपाय कर रहे हैं, आने वाली परिस्थितियां आपके अनुकूल बनती जा रही है. आप यह उपाय करके देखिए.

यह भी पढ़ें: सपने में आपको भी दिखा है कोई परिचित, जानें ऐसे सपने अच्छे होते हैं या बुरे

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़