Box Office: 'थ्री इडियट्स' से आगे निकली 'संजू', तोड़ डाले ये सारे रिकॉर्ड...!

रणबीर कपूर स्टारर 'संजू' की कमाई का सिलसिला बॉक्स ऑफिस पर जारी है. रिलीज के एक हफ्ते के भीतर ही फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

Written by - RAJA BABU AGNIHOTRI | Last Updated : Jul 6, 2018, 03:31 PM IST
Box Office: 'थ्री इडियट्स' से आगे निकली 'संजू', तोड़ डाले ये सारे रिकॉर्ड...!

नई दिल्ली: रणबीर कपूर स्टारर 'संजू' की कमाई का सिलसिला बॉक्स ऑफिस पर जारी है. रिलीज के एक हफ्ते के भीतर ही फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बता दें कि सात दिन में ही 'संजू' ने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. संजय दत्त की जीवन पर आधारित इस फिल्म ने अबतक 202.51 करोड़ रुपये की कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. 

 

 

तरण के मुताबिक, 'संजू' ने राजकुमार हिरानी की ही सुपरहिट फिल्म 'थ्री इडियट्स' को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. आमिर खान स्टारर 'थ्री इडियट्स' का लाइफटाइम कलेक्शन 202.47 करोड़ रुपये है जो अब 'संजू' के 202.51 करोड़ रुपये से पीछे छूट गई है. तरण ने ट्वीट कर बताया कि 'संजू' ने शुक्रवार को 34.75 करोड़, शनिवार को 38.60 करोड़, रविवार को 46.71 करोड़ रुपये, सोमवार को 25.35 करोड़ रुपये, मंगलवार को 22.10 करोड़ रुपये, बुधवार को 18.90 करोड़ रुपये और गुरुवार को 16.10 करोड़ रुपये की कमाई की है. 

 

 

तरण के ही अन्य ट्वीट के मुताबिक, 7 दिन के भीतर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली 'संजू' तीसरी फिल्म बन गई है. संजू से पहले 'बाहुबली-2' और 'टाइगर जिंदा है' ने 7 दिन में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि रणबीर कपूर की यह पहली फिल्म है जो 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई है. जिस तरह से 'संजू' ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, उसे देख ट्रेड एनालिस्ट अनुमान लगा रहे हैं कि जल्द ही यह 300 करोड़ क्लब में भी शामिल हो जाएगी. 

 

 

'संजू' को दुनिया भर के 5300 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. भारत में जहां फिल्म 4000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज की गई है, वहीं विदेशों में फिल्म को 1300 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. 

 

'संजू' में अभिनेता रणबीर कपूर की एक्टिंग की खूब प्रशंसा हो रही है. फिल्म में विक्की कौशल और परेश रावल के अभिनय को भी काफी सराहा जा रहा है. 

ट्रेंडिंग न्यूज़