नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मुस्लिम महिला से प्यार करने वाले राहुल की हत्या लड़की के परिजनों ने ही कर दी. राहुल का कुसूर ये थी कि वो दूसरे धर्म का था. इस वीभत्स कांड पर सभी लिब्रल्स और तथाकथित आधुनिकतावादी लोगों की जुबान सिल गयी है किसी के मुंह से एक शब्द तक संवेदना का नहीं निकला. खबर मिली है कि राहुल की महिला मित्र ने अपने घर जाने से इनकार कर दिया है. हत्या की गुत्थी सुलझाने में लड़की पुलिस की मदद कर सकती है.
राहुल की गर्लफ्रेंड के भाई गिरफ्तार
राहुल मुस्लिम महिला मित्र के भाइयों को पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. मृतक की महिला मित्र ने घर जाने से इंकार कर दिया है. पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक राहुल की गर्लफ्रेंड इस केस की अहम गवाह है. लड़की ने पुलिस को बताया कि बयान देने के बाद उसे अपने परिवार से डर है. इसलिए वो आने घर जाने से मना करने लगी. इसके बाद पुलिस ने लड़की को नारी निकेतन भेज दिया है.
क्लिक करें- Rajasthan: मृतक पुजारी के परिजन दाह संस्कार पर राजी नहीं, राज्यपाल ने CM से की बात
बर्बरता से की गई राहुल की हत्या
दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि 7 अक्टूबर को बाबू जगजीवन राम अस्पताल से एक शख्स की मौत की सूचना पुलिस को मिली और मृतक की पहचान राहुल के रूप में हुई. बॉडी पर बाहरी चोट नहीं दिख रही थी, लेकिन जब उसका पोस्टमार्टम हुआ तो पता चला कि उसकी Spleen में गहरी चोट है, जिससे उसकी मौत हुई.
ये हत्या बहुत बर्बर तरीके से की गई है जिससे ये अनुमान लगता है कि हत्यारों में कितनी तालिबानी मानसिकता भरी हुई है. लड़के की हत्या का आरोप लड़की के भाई और परिवार वालों पर है. मामले में पुलिस ने अब तक 3 नाबालिग समेत कुल 5 आरोपियों को पकड़ा है. आरोपियों की पहचान मनवार हुसैन और अब्दुल महार के रूप में हुई है. इसके अलावा तीन आरोपी नाबलिग हैं.