मसाज पार्लर में बुलाकर वैज्ञानिक को किया था किडनैप, OYO मालिक की मिलीभगत

मसाज पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चलता रहा, लोगों को हनी ट्रैप की जाल में फंसा कर ठगने का खेल धड़ल्ले से चल रहा था. लेकिन जब वैज्ञानिक को बंधक बनाकर फिरौती मांगी, तो भांडा फूट गया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 28, 2020, 05:02 PM IST
  • मसाज पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा
  • हनी ट्रैप की जाल में फंसा कर लोगों को ठगने का धंधा
  • वैज्ञानिक को बंधक बनाकर मांगी फिरौती, तो हुआ खुलासा
मसाज पार्लर में बुलाकर वैज्ञानिक को किया था किडनैप, OYO मालिक की मिलीभगत

नई दिल्ली: रविवार का दिन नोएडा पुलिस के लिए भारी था, क्योंकि अचानक खबर आई कि DRDO में काम करने वाले एक वैज्ञानिक का अपहरण कर लिया गया है, और 10 लाख की फिरौती मांगी गई है. वैज्ञानिक की पत्नी नोएडा सेक्टर 49 थाने पहुंची और पुलिस को बताया कि उनके पति कार से सिटी सेंटर नोएडा गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे.

10 लाख रूपये की मांगी फिरौती

वैज्ञानिक की पत्नी ने पुलिस को जानकारी दी कि उनके नंबर पर कुछ अज्ञात लोगों का फोन आया, जिन्होंने उनके पति से बात कराई और कहा कि पति अपहरण कर लिया है. पति की सलामती चाहती हो तो ₹10 लाख ले आओ. पैसे ना देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

ये खबर सुनते ही पुलिस भी सकते में आ गई, क्योंकि दिनदहाड़े इस तरह के अपहरण का मामला यकीनन हैरान करने वाला था. पुलिस ने मामले की संजीदगी को देखते हुए तीन टीमों का गठन किया, और जिस मोबाइल से फिरौती के लिए फोन आया. उस मोबाइल नंबर की लोकेशन को तलाशा गया. मोबाइल नंबर की लोकेशन नोएडा के सेक्टर 41 में पाई गई. पुलिस की तीनों टीमें सेक्टर 41 पहुंची जहां वैज्ञानिक की होंडा सिटी कार मिल गई.

OYO होटल में पुलिस की छापेमारी

पुलिस ने यहां मौजूद OYO होटल पर दबिश डाली. पुलिस ने जैसे ही OYO होटल पर छापा मारा तो वहां से 2 लोग फरार हो गए, पुलिस जब पुलिस होटल में अंदर गई तो होटल के कमरा नंबर 203 में देखा कि यहां वैज्ञानिक को बंधक बनाया गया है. पुलिस ने मोर्चा संभाला और वहां मौजूद तीन लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया. जिसमें एक महिला सुनीता गुर्जर, दूसरा राकेश उर्फ रिंकू और दीपक को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने जब अपनी तहकीकात शुरू की, तो पता चला कि यह पूरा मामला हनीट्रैप का है. पुलिस का कहना है कि DRDO के वैज्ञानिक ने ऑनलाइन मसाज पार्लर का नंबर ढूंढा और उसकी सेवाएं लेने के लिए होटल तक पहुंच गया, लेकिन आरोपियों को जब यह समझ आया कि सेवाएं लेने वाला बड़ा आदमी है, तो उन्होंने वैज्ञानिक को बंधक बना लिया और उसे ₹10 लाख फिरौती मांग डाली.

Oyo होटल मालिक की मिलीभगत

पुलिस का कहना है की पकड़ी गई महिला के पास से कई फर्जी आई कार्ड दो पैन कार्ड इसके अलावा होटल के कमरे से कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गई है. पुलिस यह भी मानती है इस तरह के मामलों में OYO होटल की भी मिलीभगत है, क्योंकि आरोपियों में एक होटल का भी मालिक है. ऐसे में अब नोएडा में मौजूद सभी ओयो होटल की जांच की जा रही है. इसके साथ-साथ पुलिस लोगों से भी अपील कर रही है कि वह इस तरह से ऑनलाइन होने वाले हनीट्रैप के मामलों में सतर्क रहें.

NCR में यह कोई पहला या आखिरी मामला नहीं, बल्कि इससे पहले भी इस तरह के लगातार मामले सामने आते रहे हैं जब मसाज पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा किया जाता रहा हो, लेकिन ये मामला हाई प्रोफाइल बताया जा रहा है. क्योंकि चर्चा इस बात की भी है कि पकड़ी गई आरोपी महिला का सम्बंध बिग बॉस के विजेता रहे एक प्रतियोगी से भी है, हांलाकि इस सिलसिले में पुलिस कुछ नहीं कह रही. 

इसे भी पढ़ें: दिनदहाड़े DRDO के वैज्ञानिक को किया किडनैप, मामला हनीट्रैप का निकला

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. 

डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. 

जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...

नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़