Unnao Case: पुलिस का सनसनीखेज खुलासा, आरोपी ने लड़कियों को पिलाया था जहरीला पानी

पूरे देश की निगाहें उन्नाव में लड़कियों की संदिग्ध मौत पर है. यूपी पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 19, 2021, 09:54 PM IST
  • पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
  • योगी सरकार ने दी राहत राशि
Unnao Case: पुलिस का सनसनीखेज खुलासा, आरोपी ने लड़कियों को पिलाया था जहरीला पानी

लखनऊ: पूरे देश की निगाहें उन्नाव में लड़कियों की संदिग्ध मौत पर है. यूपी पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार तीनों किशोरियों को जहर खिलाया गया था.  पुलिस ने जहर देने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

एकतरफा प्यार बना जान का दुश्मन

आपको बता दें कि उन्नाव कांड पर IG लक्ष्मी सिंह ने प्रेस कांफ्रेस की और कई चौंकाने वाले खुलासे किये. उनके अनुसार एकतरफा प्यार में आरोपियों द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल से कीटनाशक की बोतल, खाली पानी की बोटल, नमकीन के खाली पैकेट्स और सिगरेट बट मिले थे.  

 

योगी सरकार ने दी राहत राशि

उन्होंने बताया कि किशोरियों को पहले चिप्स खिलाया गया फिर पानी के बहाने जहरीला कीटनाशक पिला दिया गया था. आईजी लक्ष्मी सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक लड़कियों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख और घायल किशोरी को दो लाख दिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- आगाज से पहले ही आईपीएल-14 ने जड़ा रिकॉर्ड अठ्ठा, रचा नया इतिहास

ये भी पढ़ें- 65 साल की उम्र में Google को टक्कर देती है ये महिला, PM Modi भी कर चुके हैं तारीफ

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी 

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी का नाम विनय उर्फ लंबू है और वहीं दूसरा आरोपी विनय का दोस्त है जो नाबालिग है. पुलिस के मुताबिक आरोपी विनय ने बताया कि वो जिस लड़की से प्रेम करता था वो अस्पताल में भर्ती है. उसने घटना वाले दिन अन्य दोनों लड़कियों से नमकीन भी मंगवाए थे. 

उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पाठकपुर के मजरे बबुरहा में इसी बुधवार को दोपहर 3:00 बजे के करीब बुआ और भतीजी खेत में पशुओं के लिए चारा लेने गई थी. देोर शाम तक जब वे वापस नहीं आईं तो परिजनों ने खोजबीन चालू की और खेत में उन्हें दो लड़कियां मृत हालत में मिलीं.  

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़