लखनऊ: पूरे देश की निगाहें उन्नाव में लड़कियों की संदिग्ध मौत पर है. यूपी पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार तीनों किशोरियों को जहर खिलाया गया था. पुलिस ने जहर देने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
एकतरफा प्यार बना जान का दुश्मन
आपको बता दें कि उन्नाव कांड पर IG लक्ष्मी सिंह ने प्रेस कांफ्रेस की और कई चौंकाने वाले खुलासे किये. उनके अनुसार एकतरफा प्यार में आरोपियों द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल से कीटनाशक की बोतल, खाली पानी की बोटल, नमकीन के खाली पैकेट्स और सिगरेट बट मिले थे.
#UPDATE | Police have arrested one Vinay and a minor in connection with the death of two girls in Baburaha village in Unnao district: Uttar Pradesh Police https://t.co/KasoPyNLC6
— ANI UP (@ANINewsUP) February 19, 2021
योगी सरकार ने दी राहत राशि
उन्होंने बताया कि किशोरियों को पहले चिप्स खिलाया गया फिर पानी के बहाने जहरीला कीटनाशक पिला दिया गया था. आईजी लक्ष्मी सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक लड़कियों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख और घायल किशोरी को दो लाख दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- आगाज से पहले ही आईपीएल-14 ने जड़ा रिकॉर्ड अठ्ठा, रचा नया इतिहास
ये भी पढ़ें- 65 साल की उम्र में Google को टक्कर देती है ये महिला, PM Modi भी कर चुके हैं तारीफ
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी का नाम विनय उर्फ लंबू है और वहीं दूसरा आरोपी विनय का दोस्त है जो नाबालिग है. पुलिस के मुताबिक आरोपी विनय ने बताया कि वो जिस लड़की से प्रेम करता था वो अस्पताल में भर्ती है. उसने घटना वाले दिन अन्य दोनों लड़कियों से नमकीन भी मंगवाए थे.
उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पाठकपुर के मजरे बबुरहा में इसी बुधवार को दोपहर 3:00 बजे के करीब बुआ और भतीजी खेत में पशुओं के लिए चारा लेने गई थी. देोर शाम तक जब वे वापस नहीं आईं तो परिजनों ने खोजबीन चालू की और खेत में उन्हें दो लड़कियां मृत हालत में मिलीं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.