Amethi Uttar Pradesh Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट भी गांधी परिवार का गढ़ मानी जाती है. इस बार राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट के अलावा रायबरेली से भी चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार राहुल गांधी ने अमेठी से नहीं बल्कि रायबरेली पर्चा दाखिल किया है. मतलब इस बार राहुल और स्मृति इरानी का भले ही आमान-सामना न हो, लेकिन दोनों ही सीट पर कांटे की टक्कर है. अमेठी सीट से स्मृति ईरानी को पीछे छोड़कर जीत का परचम लहराया है.
Amethi Lok Sabha Chunav Result 2024
बता दें कि भाजपा ने इस बार अमेटी से स्मृति ईरानी को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने केएल शर्मा को टिकट देकर जीत दर्ज करने के लिए उनकी पीठ थपथपाई है. अमेठी सीट गांधी परिवार की सबसे सुरक्षित सीट मानी जाती रही है. गाजीपुर में कुल मतदाताओं की संख्या 1428316 है, जिसमें पुरुष मतदाता 749588 व महिला मतदाता 678628 हैं.