किसने धूमिल की आजमगढ़ की छवि? अमित शाह ने सपा-बसपा पर ये बड़ी बात कहकर साधा निशाना

देश के गृह मंत्री अमित शाह ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि सपा-बसपा की सरकारों ने आजमगढ़ की छवि को धूमिल करने का कार्य किया था.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 7, 2023, 07:40 PM IST
  • अमित शाह ने सपा-बसपा की की सरकारों को कोसा
  • कहा- सपा-बसपा ने आजमगढ़ की छवि को किया धूमिल
किसने धूमिल की आजमगढ़ की छवि? अमित शाह ने सपा-बसपा पर ये बड़ी बात कहकर साधा निशाना

नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आजमगढ़ के गौरवमयी इतिहास का जिक्र करते हुए शुक्रवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सरकारों ने आजमगढ़ की छवि को धूमिल करने का कार्य किया था. आजमगढ़ में हरिपुर संगीत महाविद्यालय की आधारशिला रखने और भूमि पूजन के बाद यहां आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए शाह ने आजमगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, दिवंगत साहित्यकारों और कलाकारों को श्रद्धांजलि देने के साथ अपनी बात शुरू की.

'आजमगढ़ को देश भर में माना जाता था आतंक का केंद्र'
उन्‍होंने कहा कि 'सबसे पहले योगी जी (मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ) को बधाई देना चाहता हूं, जिस आजमगढ़ को देश भर में आतंक का केंद्र माना जाता था, उसी आजमगढ़ की धरोहर हरिहर घराने को फिर से सम्मानित करते हुए आज यहां संगीत महाविद्यालय की नींव रखी गई है.' उन्‍होंने कहा कि 'मुझे अच्छी तरह याद है कि मैं गुजरात का गृह मंत्री था, अहमदाबाद में बम धमाके हुए थे और गुजरात की पुलिस बम धमाकों के सूत्र ढूंढते -ढूंढते देश भर से आतंकियों को गिरफ्तार कर रही थी, तब उसका सबसे बड़ा सूत्र आजमगढ़ से पकड़ा गया था.'

शाह ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, 'योगी जी ठीक कह रहे थे आजमगढ़ की पहचान कभी हरिहर घराने से होती थी, पंडित छन्‍नू लाल मिश्र जैसे गायकी के विद्वानों से होती थी, सपा-बसपा की सरकारों ने उस आजमगढ़ की छवि को धूमिल करने का काम किया था.' उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था की सराहना करते हुए शाह ने कहा कि 'जिस उत्तर प्रदेश में कभी कल्पना नहीं की जाती थी कि यहां पर दंगे न हों, उस उत्तर प्रदेश को दंगा मुक्त प्रदेश बनाने का कार्य भी योगी सरकार ने किया है.'

'आजमगढ़ को योगी सरकार ने बनाया विकास का गढ़'
शाह ने यह भी कहा कि 'आजमगढ़ को हमेशा कानून-व्यवस्था की समस्या का सामना करना पड़ता था. आजमगढ़ को विकास का गढ़ बनाने का कार्य भाजपा की योगी सरकार ने किया है. 'उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा लागू की गयी योजनाएं गिनाते हुए कहा कि 'प्रधानमंत्री जी ने भी उत्तर प्रदेश के विकास के लिए दिल्‍ली के खजाने के दरवाजे खोलकर मन खोलकर राज्य को दिया है और हर योजना राज्य से होकर ही देश में जाती है.'

शाह ने पूर्ववर्ती सरकारों पर ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि में बिजली न देने का आरोप लगाते हुए कहा कि 'आज भी मुझे याद है कि मैंने उत्तर प्रदेश में कई दिन तक रात्रि निवास किया, एक भी रात ऐसी नहीं थी जब ग्रामीण क्षेत्र में रात को बिजली मिलती हो. 24 घंटे बिजली तभी मिलती थी जब रमजान आता था, वरना नहीं मिलती थी.' उन्‍होंने कहा कि 'आज उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार में पूरे राज्य में बिजली आपूर्ति करके विकास के नये युग की शुरुआत हुई है.'

अमित शाह ने आजमगढ़ में फूंका लोकसभा चुनाव का बिगुल
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों को आगाह किया कि सपा, बसपा और कांग्रेस फिर आएंगी, परिवारवाद और जातिवाद के जरिए लोगों को गुमराह करने की कोशिश करेंगी. उन्‍होंने आजमगढ़ उप चुनाव में दिनेश लाल यादव को चुनाव जिताने के लिए जिले के लोगों का आभार जताते हुए कहा कि आपने दिनेश को जिताकर यहां एक क्रांति की.

शाह ने आजमगढ़ में 4,600 करोड़ रुपये की 117 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. शाह ने कहा 'मैं आपका आह्वान करने आया हूं कि 2024 के चुनाव में एक बार फिर मोदी जी पर भरोसा करके प्रचंड बहुमत देकर उन्हें देश का प्रधानमंत्री बनाएं.' विपक्षी दलों से जनता को आगाह करते हुए शाह ने सवाल उठाया कि 'उप्र आज विकास के रास्ते पर चल पड़ा है. मैं आज फिर से एक बार कहने आया हूं, सपा, बसपा, कांग्रेस, मुझे बताइए ये लोग देश का और उप्र का विकास कर सकते हैं क्‍या.'

अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए अमित शाह ने पूछा ये सवाल
उन्‍होंने दावा किया 'उप्र के विकास के लिए मोदी-योगी जी की डबल इंजन की सरकार ने अनेक कार्य किए हैं.' गृह मंत्री ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए उनसे पूछा कि 'सपा के मुखिया यहां से सांसद थे, कभी भी कोरोना में उनको देखा क्‍या, आपको टीका लगाने आए थे क्‍या.' शाह ने कहा कि 'मोदी जी ने पूरे भारत में 220 करोड़ टीके लगाकर भारत को कोरोना से सुरक्षित किया है. हर गरीब के घर में अनाज पहंचाए हैं.'

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के विधायक बनने के बाद खाली हुई आजमगढ़ लोकसभा सीट से भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव "निरहुआ" ने भाजपा के सिंबल पर उपचुनाव जीता था. गृह मंत्री ने कहा 'आज मुझे खुशी है कि उसी आजमगढ़ में संगीत का महाविद्यालय स्थापित होने जा रहा है. आजमगढ़ का हरिहर घराना जिसके नाम में ही हरि और हर दोनों हो, वह हमेशा संपूर्ण होता है और एक जमाने में हमारा आजमगढ़ गायकी, कला की दृष्टि से तीनों विधाएं गायन, वादन और नृत्य का केंद्र हुआ करता था.' शाह ने हरिहरपुर घराने के कलाकारों को बधाई दी.
(इनपुट- भाषा)

इसे भी पढ़ें- अनिल एंटनी का इस्तेमाल करके फेंक देगी भाजपा? जानें भाई ने क्या नसीहत दी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़