Bengal election: शरणार्थी के घर अमित शाह ने किया भोजन, जानिए थाली में क्या परोसा गया

अमित शाह का पं. बंगाल का दौरे का तयशुदा कार्यक्रम सुबह 9:30 से शुरू हो गया था. इस सिलसिले में वह कपिल मुनि के आश्रम और गंगासागर भी पहुंचे. इसके बाद उन्होंने दक्षिण 24 परगना जिला की शरणार्थी के घर भोजन किया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 18, 2021, 03:19 PM IST
  • दक्षिण 24 परगना जिला के शरणार्थी के घर अमित शाह का भोजन
  • अमित शाह ने काकद्वीप के नामखाना में जनसभा को किया संबोधित
Bengal election: शरणार्थी के घर अमित शाह ने किया भोजन, जानिए थाली में क्या परोसा गया

कोलकाताः पं. बंगाल के दौरे पर एक बार फिर पहुंचे अमित शाह ने यहां जोर-शोर से ममता सरकार और TMC के खिलाफ हुंकार भरी. उन्होंने जय श्रीराम के नारे लगाए तो समर्थन में आए लोगों ने आकाश गूंजा दिया. इस दौरान शाह ने चुनावी ताल ठोंकते हुए कहा कि हम यहां बदलाव करने आए हैं.

यह पोरिबर्तन (परिवर्तन) की हुंकार है. हमारी लड़ाई तृणमूल कांग्रेस के सिंडिकेट से है, जिसे हमें उखाड़ फेंकना है. दोपहर में शाह दक्षिण 24 परगना जिला स्थित एक शरणार्थी के घर पहुंचे और यहां भोजन किया. 

ऐसी है अमित शाह की थाली
दक्षिण 24 परगना जिला की अर्चना इस बात से बेहद खुश दिखीं कि उनके यहां देश के गृहमंत्री अमित शाह भोजन कर रहे हैं. उन्होंने अमित शाह को भोजन में भात, दाल, दो तरह की सब्जी, बैंगन की भजिया, पापड़, मिठाई और दही परोसा. अमित शाह के साथ भाजपा के अन्य नेता भी हैं. 

नामखाना में जनसभा को संबोधित किया
अमित शाह का पं. बंगाल का दौरे का तयशुदा कार्यक्रम सुबह 9:30 से शुरू हो गया था. इस सिलसिले में वह कपिल मुनि के आश्रम और गंगासागर भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि गंगासागर को हम अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करेंगे. साथ ही कहा कि गंगासागर मेले को राष्ट्रीय मेले का हम दर्जा भी देंगे ताकि पूरी दुनिया से यहां पर्यटक आएं. 

काकद्वीप के नामखाना में जनसभा को संबोधित करते हुए ममता सरकार पर करारा हमला बोला और कहा कि  हमारी लड़ाई सोनार बांग्ला बनाने की है. 

यह भी पढ़िएः Bengal election: क्या गंगा सागर से पार लगेगी BJP की चुनावी नैया, जानिए क्या है पौराणिक महत्व

अब शाह का रोड शो
तटवर्ती दक्षिण 24 परगना जिले में मछुआरों का बहुत प्रभाव है, ऐसे में उन्हें साधने के लिए शाह ने बड़ी घोषणा की है. जनसभा के बाद शाह ने यहां से भाजपा की पांचवीं परिवर्तन यात्रा को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. भोजन के बाद शाह का कार्यक्रम श्मशान काली मंदिर से रोड शो का है. यहां भी भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़