कोलकाता: पं. बंगाल में चुनावी समर की गहमा-गहमी है. सीएम ममता बनर्जी अपनी कथित चोट के बाद अस्पताल में हैं. चोट उन्हें नामांकन करने के बाद लगी थी. इसे लेकर सियासी बवाल जारी है, लेकिन इसी बीच बड़ी खबर आई है जो कि सीएम ममता बनर्जी से जुड़ी निजी जानकारियों को लेकर है.
वह जानकारियां जो उन्होंने अपने चुनावी नामांकन के दौरान नामांकन के पर्चा दाखिला में दर्ज कराई हैं. सीएम ममता के पास कितनी संपत्ति है, कितना धन है, कितना सोना है, इन सारी बातों को ब्योरेवार सिर्फ 6 पॉइंट्स में जान लीजिए.
इतनी है कुल संपत्ति
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो (TMC) और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि उनकी कुल संपत्ति रु.16.72 लाख है.
यह ममता बनर्जी की कुल चल संपत्ति है. उनके पास कोई गाड़ी-घर या जमीन नहीं है. 2016 में विधानसभा चुनाव से पहले 30.45 लाख रुपये उनकी संपत्ति थी.
NSC में किया है निवेश
सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने पर्चे में यह भी दर्ज किया है कि उन्होंने एनएससी (NSC) में 18,490 रुपये का निवेश किया है. एनएससी यानी कि राष्ट्रीय बचत पत्र (National Saving Certificate) भारत सरकार की लघु बचत योजनाओं (Small Saving Schemes) में आती है. यह 100, 500, 1000, 5000, 10000 के मूल्य वाले सर्टिफिकेट के रूप में होते हैं.
इन्हें आप उन पर दर्ज मूल्य का भुगतान करके खरीदते हैं. 5 साल बाद इन सर्टिफिकेट को आप भुना सकते हैं. तब आपको आपकी जमा के साथ उन पर बनी ब्याज मिलाकर वापस कर दी जाती है.
बैंक बैलेंस भी जानिए
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सालाना आय ( 2019-20 के मुताबिक) 10,34,370 है. मुख्यमंत्री के हाथ में नकद रु 69,255 हैं. जबकि उनके पास कुल बैंक बैलेंस रु.13.53 लाख हैं.
इसमें से उनके चुनाव खर्च के खाते में 1.51 लाख रुपये हैं. वित्त वर्ष 2019- 20 में 1.85 लाख रुपये TDS भी काटा गया था.
सीएम ममता के पास इतना सोना
TMC की सुप्नीमो ममता के पास 9 ग्राम सोना भी है, जिसकी कीमत 43,837 रुपये है. पिछले चुनाव में भी ममता बनर्जी के पास 9 ग्राम सोना था, जिसकी कीमत उस समय उन्होंने 26,380 रुपये बताया था.
विरासत में नहीं मिली संपत्ति
सीएम ममता को विरासत में भी कोई संपत्ति नहीं मिली है. ममता की किसी बैंक अथवा वित्तीय संस्थान के प्रति कोई देयता भी नहीं है. उनपर कोई आयकर बकाया भी नहीं है. इसके अलावा उनपर कोई आपराधिक मामला भी दर्ज नहीं है.
रॉयल्टी से होती है कमाई
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की कमाई का एक जरिया पेंटिंग ( Painting) और उनकी लिखी किताबें हैं. उनके पास इनकी रॉयल्टी आती है. किताबों को लिखने के लिए उन्हें 2019-20 में 930 रुपये की रॉयल्टी भी मिली है. चुनाव आयोग में दाखिल हलफनामे के मुताबिक ममता बनर्जी की कमाई को सोर्स किताब और पेंटिंग की रॉयल्टी है. इसके अलावा, बैंक इंट्रेस्ट एक कमाई का जरिया है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.