नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में PM Awas Yojana के तहत रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में, पीएम आवास योजना के तहत आवंटन के लिए 1,600 करोड़ रुपये जारी किए हैं. मध्य प्रदेश में 12 मार्च को ‘नगरोदय’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम के तहत पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को पहली एवं दूसरी किस्त प्रदान की जाएगी.
लाभार्थियों को मिला तोहफा
मध्य प्रदेश में जल्द ही निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है. इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में पीएम आवास योजना के तहत रजिस्टर्ड लाभार्थियों के खाते में पहली एवं दूसरी किस्त भेजने का ऐलान किया है.
किस्तों के आंवटन के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने पीएम आवास योजना के लिए 1,600 करोड़ रुपये जारी किए हैं.
मुख्यमंत्री निवास पर हाल ही में भाजपा के विधायक दल की बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी नेताओं से नगर निकाय चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने को निर्देशित किया.
यह भी पढ़िए: PM Kisan Yojana: कैसे उठाएं घर बैठे योजना का लाभ, योजना में हुए नए बदलाव
कितनी मिलती है सब्सिडी
इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने पर लाभार्थी को होम लोन पर CLSS (Credit linked subsidy) प्रदान की जाती है.
इस सब्सिडी के तहत लाभार्थियों को अधिकतम 2.67 लाख रुपये की छूट प्रदान की जाती है.
योजना से जुड़ी जरूरी बातें
इस योजना के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास पक्का मकान नहीं होना चाहिए.
अगर आवेदक पहले से किसी सरकारी प्रधानमंत्री योजना का लाभ उठा रहा है, तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है.
अगर आवेदक EWS केटेगरी के तहत आवेदन कर रहा है, तो उसकी सालाना आय तीन लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
LIG फ्लैट के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की सालाना आय 3 से 6 लाख रुपये के बीच होनी चाहिए.
MIG-1 फ्लैट के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की सालाना आय 6 से 12 लाख रुपये के बीच होनी चाहिए.
MIG-2 फ्लैट के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की सालाना आय 18 लाख रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए.
यह भी पढ़िए: Weather Update: गर्मी से मिलेगी राहत, देश के कई इलाकों में बारिश के आसार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.