Election 2024: यूपी की इन 14 लोकसभा सीटों पर है बीजेपी की खास नजर, जानिए क्या है तैयारी

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है. कहते हैं कि दिल्ली का रास्ता यूपी तय करता है, ऐसे में बीजेपी इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. वो उत्तर प्रदेश में अपनी पकड़ और मजबूत करने के इरादे से उन 14 सीटों पर भी मंथन कर रही है, जहां उसे हार का सामना करना पड़ा.

Written by - Ayush Sinha | Last Updated : Mar 3, 2023, 07:20 AM IST
  • भाजपा ने 14 हारी सीटों के लिए किया मंथन
  • जानिए क्या है यूपी में बीजेपी का 2024 प्लान?
Election 2024: यूपी की इन 14 लोकसभा सीटों पर है बीजेपी की खास नजर, जानिए क्या है तैयारी

नई दिल्ली: भाजपा ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी बड़े जोर शोर से करना शुरू कर दिया है. भाजपा इस बार यूपी में हारी 14 हुई सीटों को जीतने के लिए खास प्रयास कर रही है. इस सिलसिले में राष्ट्रीय महामंत्री सुनील ने यूपी के लखनऊ में पदाधिकारियों से जायजा लिया.

बीजेपी ने 2024 के लिए यूपी में बनाया मास्टरप्लान
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में गुरुवार को लोकसभा प्रवास योजना बैठक संपन्न हुई. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी की अध्यक्षता तथा राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल व प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह की उपस्थिति में आयोजित बैठक में प्रदेश के 14 लोकसभा क्षेत्रों के लिए तय कलस्टर की समीक्षा तथा आगामी कार्ययोजना पर चर्चा हुई. बैठक में लोकसभा संयोजक, लोकसभा प्रभारी, लोकसभा विस्तारकों सहित लोकसभा प्रवास योजना की प्रदेश टोली के सदस्य सम्मिलित हुए.

इन 14 सीटों पर होगी बीजेपी की नजर
1).
Afzal Ansari, Bahujan Samaj Party, Ghazipur (Uttar Pradesh)
अफजल अंसारी, बहुजन समाज पार्टी, गाजीपुर (उत्तर प्रदेश)

2). Sangeeta Azad, Bahujan Samaj Party, Lalganj (SC)(Uttar Pradesh)
संगीता आजाद, बहुजन समाज पार्टी, लालगंज (एससी) (उत्तर प्रदेश)

3). Girish Chandra, Bahujan Samaj Party, Nagina (SC)(Uttar Pradesh)
गिरीश चंद्र, बहुजन समाज पार्टी, नगीना (एससी) (उत्तर प्रदेश)

4). Kunwar Danish Ali, Bahujan Samaj Party, Amroha (Uttar Pradesh)
कुंवर दानिश अली, बहुजन समाज पार्टी, अमरोहा (उत्तर प्रदेश)

5). Malook Nagar, Bahujan Samaj Party, Bijnor (Uttar Pradesh)
मलूक नागर, बहुजन समाज पार्टी, बिजनौर (उत्तर प्रदेश)

6). Ritesh Pandey, Bahujan Samaj Party, Ambedkar Nagar (Uttar Pradesh)
रितेश पाण्डेय, बहुजन समाज पार्टी, अम्बेडकर नगर (उत्तर प्रदेश)

7). Haji Fazlur Rehman, Bahujan Samaj Party, Saharanpur (Uttar Pradesh)
हाजी फजलुर रहमान, बहुजन समाज पार्टी, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)

8). Atul Kumar Singh, Bahujan Samaj Party, Ghosi (Uttar Pradesh)
अतुल कुमार सिंह, बहुजन समाज पार्टी, घोसी (उत्तर प्रदेश)

9). Ram Shiromani Verma, Bahujan Samaj Party, Shrawasti (Uttar Pradesh)
राम शिरोमणि वर्मा, बहुजन समाज पार्टी, श्रावस्ती (उत्तर प्रदेश)

10). Shyam Singh Yadav, Bahujan Samaj Party, Jaunpur (Uttar Pradesh)
श्याम सिंह यादव, बहुजन समाज पार्टी, जौनपुर (उत्तर प्रदेश)

11). Shafiqur Rahman Barq, Samajwadi Party, Sambhal (Uttar Pradesh)
शफीकुर रहमान बर्क, समाजवादी पार्टी, संभल (उत्तर प्रदेश)

12). Dr. S.T. Hasan, Samajwadi Party, Moradabad (Uttar Pradesh)
डॉ. एस.टी. हसन, समाजवादी पार्टी, मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश)

13). Dimple Yadav, Samajwadi Party, Mainpuri (Uttar Pradesh)
डिंपल यादव, समाजवादी पार्टी, मैनपुरी (उत्तर प्रदेश)

14). Sonia Gandhi, Indian National Congress, Rae Bareli (Uttar Pradesh)
सोनिया गांधी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, रायबरेली (उत्तर प्रदेश)

राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि विगत लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में जिन लोकसभा सीटों पर सफलता नहीं मिल सकी, ऐसी 14 सीटों पर लोकसभा प्रभारी तथा संयोजकों के प्रवास के तहत क्षेत्र में नियमित संपर्क व संवाद स्थापित करने की तय कार्ययोजना पर काम करना है.

कलस्टर के तहत सभी लोकसभा क्षेत्रों में विधानसभावार समीक्षा करना तथा प्रत्येक कमजोर बूथ की मजबूती के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार करना है. केन्द्रीय मंत्रियों के प्रवास पूर्ण हो चुके है. प्रवास के अगले चरण में केन्द्रीय मंत्रियों के साथ बूथ विजय की कार्ययोजना पर माइक्रो मैंनेजमेंट के साथ कार्य करना है.

भाजपा को यूपी में 50 फीसदी से ज्यादा वोट मिले थे
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष के एक साथ लामबंद होने के बावजूद उत्तर प्रदेश में भाजपा को 50 फीसदी से ज्यादा वोट प्राप्त हुए थे. 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकारों के कार्य, कार्यकतार्ओं का परिश्रम, सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास की नीति से भाजपा प्रदेश में 80 सीटें जीतने का लक्ष्य पूर्ण करेगी. पिछले चुनाव में हमें जहां सफलता नहीं मिल सकी थी, वहां भी जीत का परचम फहराना है.

उन्होंने कहा कि 14 लोकसभा सीटों में से 12 लोकसभा सीटें वह हैं, जिन्हें भाजपा 2014 के लोकसभा चुनाव में जीत चुकी है.

प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने बैठक में सशक्त बूथ की संरचना को जीत का मंत्र बताते हुए कहा कि हमारी प्रत्येक कार्ययोजना में सशक्त व प्रभावी बूथ तथा मतदाताओं से सतत संपर्क व सम्बन्ध से परिणाम भाजपा के अनुकूल होंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा प्रवास योजना के तहत तैयारियां पूर्ण हो चुकी है. आगामी दिनों में समस्त सामाजिक व राजनैतिक बिन्दुओं पर विधानसभा तथा बूथ स्तर पर समीक्षा के द्वारा तैयार कार्ययोजना पर पार्टी कार्य करेगी.

इसे भी पढ़ें- मुझे आपके निवास पर आना होगा... यह सुनते ही सीजेआई बोले- धमकी न दें, इस कोर्ट को छोड़ दें

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़