नई दिल्ली: BJP Tickets to Royal Families: भाजपा ने एक बार फिर राजघरानों पर विश्वास जताया है. राजस्थान से लेकर त्रिपुरा तक में राज परिवारों से जुड़े लोगों को टिकट दी गई है. बीते विधानसभा चुनाव में भी पार्टी ने कई सीटों पर राज परिवारों से ताल्लुक रखने वाले प्रत्याशी उतारे थे. इनमें से ज्यादातर ने जीत दर्ज की थी. भाजपा का राज परिवारों से पुराना रिश्ता रहा है. दरअसल, कई राजघराने ऐसे हैं जिनका मानना है कि कांग्रेस ने उनसे जागीरें छीनीं. कृषि भूमि, अस्त्र-शस्त्र और आभूषण छीन भी लिए.
इनको BJP दे चुकी है टिकट
1. ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia)
भाजपा ने ग्वालियर के सिंधिया राजघराने के ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. ज्योतिरादित्य के पिता माधवराव सिंधिया कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे हैं. जबकि दादी विजया राजे सिंधिया भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं.
2. दुष्यंत सिंह (Dushyant Singh)
धौलपुर के जात राजघराने के बेटे दुष्यंत सिंह को भाजपा ने चौथी बार झालावाड़-बारां लोकसभा सीट से टिकट दी है. उनकी मां वसुंधरा राजे दो बार प्रदेश की मुख्यमंत्री रही हैं. दुष्यंत का ननिहाल पक्ष ग्वालियर के राजघराने से ताल्लुक रखता है.
3. यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार (Yaduveer Krishnadatta Chamaraja Wadiyar)
कर्नाटक की मैसूर लोकसभा सीट से भाजपा ने यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार को उम्मीदवार बनाया है. वे मैसूर राजघराने के सदस्य हैं. उनके दादा श्रीकांतदत्ता नरसिम्हाराजा वाडियार 1999 तक चार बार कांग्रेस के सांसद रहे.
4. महिमा सिंह (Mahima Singh)
भाजपा ने राजस्थान की सेफ सीट राजसमंद से महिला सिंह को टिकट दी है. वे मेवाड़ राजघराने के सदस्य विश्वराज सिंह मेवाड़ की पत्नी हैं. विश्वराज सिंह राजथान के नाथद्वारा से विधायक है. इन्हें महाराणा प्रताप का वंशज माना जाता है.
5. मालविका केशरी देव (Malvika Keshari Devi)
ओडिशा की कालाहांडी लोकसभा सीट से भाजपा ने मालविका केशरी देव को प्रत्याशी बनाया है. वे BJD से सांसद रह चुके अर्का केशरी देव की पत्नी हैं. अर्का कालाहांडी राजघराने के सदस्य हैं. बीते साल ही उन्होंने BJD छोड़कर BJP का दामन थामा था.
6. अमृता रॉय (Amrita Roy)
पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से भाजपा ने राजपरिवार की रानी मां कहे जाने वाली अमृता रॉय को टिकट दिया है. रॉय का मुकाबला TMC की सांसद रहीं महुआ मोइत्रा से होगा. ऐसा दावा है कि खुद PM मोदी ने रॉय को फोन कर चुनाव लड़ने के लिए कहा था.
7. संगीता कुमारी सिंह देव (Sangita Kumari Singhdeo)
ओडिशा की बलांगीर सीट से भाजपा ने फिर संगीता कुमारी सिंह देव को उतारा है. उनका पटनागढ़-बलांगीर राजपरिवार से ताल्लुक है. वह पहले भी इसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं.
8. कृति सिंह देबबर्मा (Kriti Singh Debbarma)
भाजपा ने त्रिपुरा ईस्ट सीट से कृति सिंह देबबर्मा को टिकट दिया है. वे त्रिपुरा के माणिक्य राजपरिवार की सदस्य हैं. कृति त्रिपुरा में तेजी से उभरती पार्टी टिपरा मोथा के नेता प्रद्योत देबबर्मा की बड़ी बहन हैं. कृति के पति योगेश्वर राज कवर्धा राजघराने के वंशज माने जाते हैं.
इनका टिकट तय माना जा रहा
1. परनीत कौर (Preneet Kaur)
पंजाब की पटियाला सीट से पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर का नाम करीब-करीब तय है. खुद परनीत भी यहीं चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने भाजपा जॉइन की थी. अमरिंदर पटियाला राजघराने के सदस्य हैं.
2. उदयनराजे भोसले (Udayanraje Bhosale)
महाराष्ट्र की स्टार सीट से भाजपा उदयनराजे भोसले को उतारना चाह रही है. वे छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज हैं. 2019 में उन्होंने NCP से चुनाव जीता. फिर इस्तीफा देकर उप चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए. फिर वे भाजपा ने उन्हें राज्यसभा के रास्ते संसद भेजा.
ये भी पढ़ें- जेल में बंद नेता को एक तस्वीर ने जितवा दिया चुनाव, जॉर्ज फर्नांडिस ने कैसे किया ये कमाल?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.