Chhindwara vidhan sabha chunav 2023: कांग्रेस पार्टी के कमल नाथ छिंदवाड़ा सीट से विजयी हुए. कमल नाथ ने अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार विवेक बंटी साहू के खिलाफ 36,594 वोटों से जीत हासिल की है. नाथ को कुल 132,302 वोट मिले, जबकि साहू को 95,708 वोट मिले.
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में स्थित छिंदवाड़ा, महाकोशल क्षेत्र के भीतर एक अर्ध-शहरी सीट है और छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र के तहत एक राज्य विधानसभा क्षेत्र के रूप में महत्व रखता है. यहां कुल 255,678 मतदाता हैं, जिसमें 130,034 पुरुष मतदाता और 125,636 महिला मतदाता शामिल हैं. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के दीपक सक्सेना इस क्षेत्र के पहले विधायक थे. हालांकि, इस बार कांग्रेस के दावेदार कमलनाथ थे और विवेक बंटी साहू भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से लड़ रहे थे.