अहमदाबाद. लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी को गुजरात में बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के दो सीनियर लीडर नारायण राठवा और उनके बेटे संग्राम राठवा समर्थकों के साथ राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बता दें कि नारायण राठवा का राज्यसभा कार्यकाल अप्रैल में पूरा हो रहा है. राठवा के बीजेपी ज्वाइन करते वक्त राज्य बीजेपी चीफ सीआर पाटिल मौजूद रहे.
5 बार के सांसद हैं नारायण राठवा
गुजरात बीजेपी के मुख्यालय में पाटिल ने राठवा के अलावा अन्य को भगवा स्कार्फ और टोपी देकर पार्टी में उनका स्वागत किया. राठवा को दिग्गज नेताओं में शुमार किया जाता है और पांच बार सांसद रह चुके हैं. नारायण राठवा 2004 में छोटा उदयपुर लोकसभा सीट से जीते थे. इस सीट को उनका गढ़ माना जाता रहा है और यहां से वो पांच बार जीत कर संसद पहुंच चुके हैं. 2004 में यूपीए सरकार में राठवा रेल राज्य मंत्री भी रह चुके हैं.
આજે પ્રદેશ કાર્યાલય શ્રી કમલમ ખાતે કોંગ્રેસનાં સિનિયર અને આદિવાસી સમાજનાં નેતા શ્રી નારણભાઇ રાઠવા, એમનાં પુત્ર શ્રી સંગ્રામ રાઠવા, શ્રી ધર્મેન્દ્રભાઇ પટેલ સહિત મોટી સંખ્યામાં કોંગ્રેસનાં કાર્યકર્તાશ્રીઓ અને સામાજિક આગેવાનશ્રીઓને ભારતીય જનતા પાર્ટીનો ખેસ પહેરાવી પાર્ટીમાં જોડ્યા.… pic.twitter.com/6AgUoMJJyI
— C R Paatil (@CRPaatil) February 27, 2024
संग्राम सिंह ने लड़ा था विधानसभा चुनाव
नारायण राठवा के बेटे संग्राम सिंह ने 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में छोटा उदयपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.राठवा के साथ 10,500 कार्यकर्ता भी बीजेपी में शामिल हुए हैं. बीजेपी का हाथ थामने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि राठवा को लोकसभा प्रत्याशी बनाया जा सकता है. इस वक्त छोटा उदयपुर पर बीजेपी का कब्जा है.
कई नेताओं ने छोड़ी कांग्रेस
बता दें कि हाल के समय में अलग-अलग राज्यों में कई कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा है. इसमें झारखंड में कांग्रेस की इकलौती सांसद रहीं गीता कोड़ा भी शामिल हैं. इसके अलावा त्रिपुरा में भी दो विधायकों ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है.
यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में PM मोदी ने बताया 'पुराना रिश्ता', 31 साल पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.