नई दिल्लीः Rajasthan Chunav result 2023 live Updates: आज रविवार 3 दिसंबर को राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के नतीजे आने वाले हैं. अब से महज कुछ ही समय बाद वोटों की गिनती शुरू की जाएगी. इस दरम्यान राजस्थान की सभी पार्टियों के बीच उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. वोटों की गिनती से पहले जारी हुए एग्जिट पोल में राज्य में कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर नजर आ रही है. ऐसे में कई एक्सपर्ट का कहना है कि राज्य में त्रिशंकु विधानसभा जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
राजस्थान की 199 सीटों पर हुए हैं मतदान
दरअसल, 25 नवंबर को राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर ही चुनाव हुए हैं. वहीं, एक सीट श्रीकरणपुर निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस कैंडिडेट के निधन के बाद मतदान नहीं कराए गए हैं. इस सीट पर कांग्रेस की ओर से गुरमीत सिंह कुन्नर चुनावी मैदान में थे, जिनका 15 नवंबर को अचानक निधन हो गया था. अब लोगों और प्रत्याशियों को चुनावी नतीजों के इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो कांग्रेस और भाजपा के वरिष्ठ नेता शनिवार 2 दिसंबर से ही राजस्थान में जुटने लगे हैं.
1875 प्रत्याशियों के भविष्य का होगा फैसला
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो राजस्थान की सभी सीटों को मिलाकर इस बार कुल 1875 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनमें महिला उम्मीदवारों की संख्या महज 183 है. वहीं, पुरुष प्रत्याशियों की संख्या 1692 है. राजस्थान में कुल मतदाता 5 करोड़ 29 लाख हैं. इनमें महिला वोटरों की संख्या 2 करोड़ 53 लाख है.