राष्ट्रपति चुनाव में मायावती किसे देंगी समर्थन, बसपा सुप्रीमो ने किया ऐलान

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, ‘‘हमारा यह फैसला न तो भाजपा या राजग के समर्थन में है और न ही विपक्ष के खिलाफ है. पार्टी और आंदोलन को ध्यान में रखते हुए हमने यह फैसला किया है.’’ 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 25, 2022, 11:56 AM IST
  • मायावती बोलीं, पार्टी राष्ट्रपति चुनाव पर अपना निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है
  • बसपा को परामर्श से बाहर रखने के लिए मायावती ने विपक्षी दलों की आलोचना की
राष्ट्रपति चुनाव में मायावती किसे देंगी समर्थन, बसपा सुप्रीमो ने किया ऐलान

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अपनी रणनीति साफ कर दी है. पार्टी सुप्रीमो मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को शनिवार को समर्थन देने की घोषणा की.

क्या बोलीं मायावती
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, ‘‘हमने राष्ट्रपति चुनाव के लिए राजग की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का फैसला किया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारा यह फैसला न तो भाजपा या राजग के समर्थन में है और न ही विपक्ष के खिलाफ है, बल्कि अपनी पार्टी और आंदोलन को ध्यान में रखते हुए हमने यह फैसला किया है.’’ 

बताया क्यों लिया फैसला
मायावती ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी के विचार और देश में एक सक्षम एवं समर्पित जनजातीय महिला को राष्ट्रपति बनाने के आंदोलन को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का फैसला करते समय बसपा को परामर्श से बाहर रखने के लिए मायावती ने विपक्षी दलों की भी आलोचना की और कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रपति चुनाव पर अपना निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है. 

मतदान 18 जुलाई को होगा
गौरतलब है कि सत्तारूढ़ राजग की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी समेत विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार यशवंत सिन्हा 27 जून को राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले हैं. मतदान 18 जुलाई को होगा और वोटों की गिनती 21 जुलाई को होगी.

यह भी पढ़िए: बस इतने महीने मिलेगा मुफ्त राशन, सरकार बंद कर सकती है PMGKAY योजना

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़