कांग्रेस को बड़ा झटका दे गए आरपीएन सिंह, यूपी के इस इलाके में पार्टी को होगी मुश्किल!

हाल के समय में कई कांग्रेस नेताओं ने पार्टी छोड़ी है. इनमें जितिन प्रसाद, ललितेश त्रिपाठी और इमरान मसूद शामिल हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 26, 2022, 07:52 AM IST
  • नेताओं को लगने लगा था कांग्रेस से जीत संभव नहीं है
  • आरपीएन पडरौना सीट पर स्वामी प्रसाद से हार गए थे
कांग्रेस को बड़ा झटका दे गए आरपीएन सिंह, यूपी के इस इलाके में पार्टी को होगी मुश्किल!

नई दिल्ली. यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे आरपीएन सिंह ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया है. कई दशक तक कांग्रेस से जुड़े रहने के बाद मंगलवार को आरपीएन सिंह बीजेपी में शामिल हो गए. साल 2016 में जब राहुल गांधी ने यूपी में देवरिया से खाट यात्रा शुरू की थी तब आरपीएन सिंह इस यात्रा के अगुआ नेताओं में थे. कुशीनगर क्षेत्र में आरपीएन सिंह कांग्रेस के सबसे बड़े नेता रहे हैं.

हाल के समय में कई कांग्रेस नेताओं ने पार्टी छोड़ी है. इनमें जितिन प्रसाद, ललितेश त्रिपाठी और इमरान मसूद शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपने क्षेत्र में पॉपुलर होने के बावजूद इन नेताओं को लगने लगा था कांग्रेस के टिकट पर जीत संभव नहीं है. आरपीएन सिंह पिछला चुनाव पडरौना सीट पर स्वामी प्रसाद मौर्य से हार गए थे.

पार्टी में इस वक्त तीन विधायक
उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी के प्रयासों के बावजूद अब तक कांग्रेस को कोई बड़ी जमीनी सफलता मिलते नहीं दिख रही है. पार्टी के पास इस वक्त विधानसभा में तीन विधायक हैं. 2017 के चुनाव में कांग्रेस ने सात सीटें जीती थीं. अब चार विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं जिनमें रायबरेली की विधायक अदिति सिंह भी शामिल हैं. 

कुशीनगर क्षेत्र में कांग्रेस को नुकसान होगा
ऐसे समय में आरपीएन सिंह का पार्टी छोड़ना कांग्रेस को और नुकसान ही पहुंचाएगा. आरपीएन सिंह कुशीनगर क्षेत्र में अपना प्रभाव रखते हैं जिसका फायदा कांग्रेस को मिल सकता था. आरपीएन सिंह को पडरौना का राजा साहेब भी कहा जाता है. पडरौना के राजपरिवार से ताल्लुक रखने वाले आरपीएन सिंह के पिता सीपीएन सिंह भी कुशीनगर से सांसद थे. वो 1980 में इंदिरा गांधी की सरकार में केंद्रीय मंत्री थे. 

पडरौना से तीन बार विधायक रह चुके
आरपीएन सिंह तीन बार पडरौना सीट से कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने. 1996, 2002 और 2007 में उन्होंने जीत हासिल की. 2009 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर वो सांसद बने. उन्होंने कई मंत्रालयों में अहम पद संभाला.

ये भी पढ़ेंः  सपा ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, बीजेपी बोली- लिस्ट नई, अपराधी वही 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़