पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में NDA ने शानदार वापसी की है, इस बार के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने ये साबित कर दिया है कि बिहार में नीतीश कुमार बड़े भाई नहीं हैं. भाजपा ने इस बार के चुनाव में 74 सीटों पर बाजी मारी और दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, लेकिन NDA में भाजपा की साथी नीतीश के JDU ने सिर्फ 43 सीटों पर ही जीत का परचम फहरा पाया. इस बीच NDA की नीतीश सरकार को तगड़ा झटका लगा है.
नीतीश सरकार के 9 मंत्री हारे
1. शैलेश कुमार (JDU) ग्रामीण कार्य मंत्री
मुंगेर के जमालपुर विधानसभा सीट से नीतीश सरकार में ग्रामीण कार्य मंत्री रहे जेडीयू नेता शैलेश कुमार को 4,432 वोटों से हार का सामना करना पड़ा. इन्होंने MA की पढ़ाई की है, इनपर साल 2015 में 1 आपराधिक केस था, जबकि 2010 में 5 केस और 2005 में 3 केस थे.
2. खुर्शीद आलम (JDU) अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री
बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री रहे खुर्शीद फिरोज़ अहमद को विधानसभा चुनाव में सिकटा सीट से हार का सामना करना पड़ा. उन्हें CPIML के प्रत्याशी बिरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने 2302 वोटों से मात दी है.
3. कृष्णनंदन वर्मा (JDU) शिक्षा मंत्री
बिहार सरकार में शिक्षामंत्री और जनता दल यूनाइटेड में नीतीश के खास कहे जाने वाले कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा को जहानाबाद सीट से करारी हार का सामना करना पड़ा है.
4. जय कुमार सिंह (JDU) विज्ञान और तकनीकी मंत्री
दिनारा विधानसभा सीट से नीतीश सरकार में विज्ञान और तकनीकी मंत्री को करारी हार का सामना करना पड़ा, यहां वो तीसरे स्थान पर रहे. यहां आरजेडी के विजय कुमार मंडल ने लोजपा के उम्मीदवार राजेन्द्र सिंह को 8228 वोटों से हाराया.
5. लक्ष्मेश्वर राय (JDU) आपदा प्रबंधन मंत्री
जेडीयू नेता और बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय को इस बार के चुनाव में बहुत बड़ी हार का सामना करना पड़ा. उन्हें लौकहा सीट पर RJD के भरत भूषण मंडल ने 10 हजार से अधिक वोटों से हराया.
6. रामसेवक सिंह (JDU) सामाजिक कल्याण मंत्री
हथुआ विधानसभा सीट पर नीतीश के सामाजिक कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह को RJD के राजेश कुमार सिंह ने 30 हजार से अधिक वोटों से धूल चला दी.
7. संतोष निराला (JDU) परिवहन मंत्री
बिहार के राजपुर विधानसभा सीट से नीतीश के मंत्री संतोष निराला को हार का मुंह देखना पड़ा है. उन्हें कांग्रेस के विश्वनाथ राम ने 21 हजार 204 वोटों से हरा दिया.
8. सुरेश कुमार वर्मा (BJP) नगर विकास मंत्री
मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट से भाजपा नेता और नीतीश सरकार में नगर विकास मंत्री की हार हुई है. उन्हें कांग्रेस के बिजेंद्र चौधरी ने 6 हजार से अधिक मतों से हरा दिया.
9. बृज किशोर बिंद (BJP) खनिज एवं भूगर्भ मंत्री
चैनपुर विधानसभा सीट से बसपा के मो. ज़मा खान ने भाजपा नेता और बिहार सरकार में खनिज एवं भूगर्भ मंत्री को 24 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया है.
सरकार गठन पर नीतीश का मंथन
बिहार चुनाव और उपचुनावों में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है. इसके जश्न की तैयारी भी की जा रही है. आज शाम 6 बजे दिल्ली में बीजेपी ऑफिस में प्रधानमंत्री मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. वहीं बिहार में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है. नीतीश कुमार सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन उससे पहले वे जेडीयू नेताओं के साथ आज मंथन करेंगे.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234