नई दिल्ली: यूपी विधानसभा के पहले चरण के चुनाव से पहले मंगलवार को भाजपा ने अपना घोषणा पत्र यानी जन कल्याण संकल्प पत्र जारी किया. सबसे पहले एक नजर में इस मेनिफेस्टो को समझिए..
भाजपा के संकल्प पत्र में क्या है खास?
• उज्जवला योजना के तहत होली और दिवाली में 2 मुफ्त सिलेंडर
• सीनियर सिटीजन महिलाओं को मुफ्त परिवहन यात्रा की सुविधा
• एक करोड़ महिलाओं को SHG कार्ड के जरिए एक लाख तक का कर्ज
• रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत मेधावी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी
• मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में एक लाख की मदद
• उत्तर प्रदेश में 6 मेगा फूड पार्क करेंगे स्थापित
• निषादराज बोट सब्सिडी में 1 लाख की नाव में 40 प्रतिशत सब्सिडी
• विधवा निराश्रित महिलाओं को 1500 मासिक पेंशन
• लव जिहाद पर 10 वर्ष की सजा और 1 लाख जुर्माना
• काशी, मेरठ, गोरखपुर, बरेली, झांसी, प्रयागराज में मेट्रो सुविधा दी जाएगी
भाजपा ने यूपी में सत्ता में आने पर किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली और कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी देने का वादा किया है. इस मौके पर गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री योगी, दोनों उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव भी मौजूद रहे.
लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 में भाजपा ने प्रदेश के हर जिले में आधुनिक विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाओं से युक्त मेडिकल कॉलेज स्थापित किये जाने का वादा किया.
प्रदेश के सभी नागरिकों को सरकारी सेवाएं एक निश्चित समय में प्राप्त हों, इसकी गारंटी देने वाला कानून लाया जाएगा.
अयोध्या में बनेगा रामायण विश्वविद्यालय
भाजपा ने लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 में वादा किया गया है कि अयोध्या में श्रीराम से संबंधित संस्कृति, शास्त्रों एवं धार्मिक तथ्यों पर शोध के लिए रामायण विश्वविद्यालय को स्थापित किया जाएगा.
संकल्प पत्र में बहन-बेटियों से लव जिहाद करने वालों को कम से कम 10 साल की सजा और एक लाख रुपये के जुर्माना लगाने का कानून बनाने का वादा किया जिससे इस कुकृत्य को करने से पहले कोई भी हजार बार सोचे.
संकल्प पत्र में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को प्रदेश में एक नंबर की अर्थव्यवस्था बनाने का वादा किया गया है.
मिशन आत्मनिर्भर की शुरुआत करने का लक्ष्य
लोक कल्याण संकल्प पत्र में भाजपा ने पांच हजार करोड़ रुपये के साथ मिशन आत्मनिर्भर की शुरुआत करने का लक्ष्य रखा है. इसके अंतर्गत पांच लाख लाख नए महिला एसएचजी बनाई जाएंगी.
लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 में भाजपा ने संकल्प लिया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में नियमित रूप से गरीब कल्याण मेला आयोजित होगा. जिसके माध्यम से प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सकें.
लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 में भाजपा ने संकल्प लिया कि प्रदेश की भाषाओं में शोध को बढ़ावा देने के लिए सूरदास ब्रजभाषा अकादमी, गोस्वामी तुलसीदास अवधी अकादमी, केशवदास बुंदेली अकादमी एवं संत कबीर दास भोजपुरी अकादमी स्थापित की जाएंगी.
महिलाओं को फ्री बस यात्रा की सुविधा
उज्जवला योजना के तहत होली दिवाली पर दो एलपीजी सिलेंडर मुफ्त, 60 साल से ऊपर की महिलाओं को फ्री बस यात्रा की सुविधा दी जाएगी.
प्रदेश के सभी नागरिकों को निश्चित अवधि में 339 सरकारी सुविधाएं मिलेगी. मेरठ, रामपुर, आजमगढ़, कानपुर, बहराइच में एंटी टेररिस्ट कमांडो सेंटर बनेंगे. बहराइच में महाराजा सुहेलदेव की स्मृति में भव्य स्मारक बनाया जाएगा.
गन्ना किसानों के लिए BJP का ऐलान
अगले 5 सालों तक सभी किसानों को सिंचाई पर मुफ्त बिजली देने का वादा किया गया है. गन्ना किसानों को 14 दिन के भीतर भुगतान दिया जाएगा. कन्या सुमंगला राशि बढ़ाकर 15000 से 25000 रुपये की जाएगी. सीमांत और छोटे किसानों के लिए दुगनी किसान सम्मान निधि मिलेगा.
मेधावी छात्रों को लैपटॉप दिए जाएंगे. यूपीएससी समेत सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या होगी दोगुनी होगी. लता मंगेशकर की स्मृति में बनेगी परफॉर्मिंग आर्ट्स अकैडमी बनेगी.
कहां-कहां मिलेगी मेट्रो की सुविधा
काशी, मेरठ, गोरखपुर, बरेली, झांसी, प्रयागराज में मेट्रो सुविधा दी जाएगी. वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाकर 1500 किया जाएगा. बहराइच में महाराजा सुहेलदेव की स्मृति में भव्य स्मारक बनाने का वादा किया है.
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 2017 में भाजपा ने जो कहा वो करके दिखाया है. 2017 से पहले बसपा, सपा और कांग्रेस के भाई भतीजावाद की सरकार में प्रदेश पिछड़ गया था.
उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश की छवि को बदलकर फिर से विकास की रफ्तार पकड़ी है. कानून व्यवस्था का राज कायम किया है. आज फिर संकल्प पत्र लेकर आये है, फिर पांच साल जनता की सेवा करेंगे.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस ना होती तो क्या होता? पीएम मोदी ने कुछ इस अंदाज में किया तंज
आपको बता दें, पहले यह संकल्प पत्र रविवार को जारी किया जाना था लेकिन भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में 58 विधानसभा क्षेत्र के लिए आज शाम से चुनाव प्रचार थम जाएगा. इन क्षेत्रों में दस फरवरी को मतदान होना है.
इसे भी पढ़ें- UP Election 2022: किसानों को मिलेगी मुफ्त बिजली, संकल्प पत्र में BJP का वादा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.