लखनऊ: आम आदमी पार्टी (आप) ने अपनी चौथी 'केजरीवाल गारंटी' की घोषणा की है, जिसके तहत उसने कहा कि सरकार बनने के 24 घंटे के भीतर सभी किसानों के ऋण माफ कर दिए जाएंगे और सभी गन्ना किसानों बकाया का भुगतान किया जाएगा.
पार्टी शुक्रवार को अपनी पहली वर्चुअल रैली भी करेगी, जिसे संबोधित करेंगे.
वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मतदाताओं को संबोधित करेंगे जहां पहले दो चरणों में मतदान होगा.
'आप' ने किसानों की आय बढ़ाने का किया वादा
पार्टी प्रभारी संजय सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन इसके बजाय केवल किसानों को नुकसान पहुंचाया.
"आप राज्य में गंदगी को दूर करने और किसानों को उनका अधिकार दिलाने के लिए आई है. भाजपा ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात की, उसने फसलों की लागत बढ़ाने की बात की लेकिन किसान केवल उर्वरक के लिए कतार में खड़े होकर मर गए. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक शब्द भी नहीं कहा."
आम आदमी पार्टी ने बीजेपी का किया घेराव
पार्टी सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आप ने सड़कों से लेकर संसद तक किसानों की ओर से लड़ाई लड़ी और इसलिए उनके लिए विशेष गारंटी है.
सिंह ने कहा, "हमने देखा है कि कीमतें बढ़ने से किसानों को नुकसान हुआ है और उन्हें अपने बकाये के लिए सालों तक इंतजार करना पड़ा. जब आप सत्ता में होगी तो इसे दोहराया नहीं जाएगा."
इससे पहले, केजरीवाल गारंटी के तहत, पार्टी ने 18 वर्ष से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को 1,000 रुपये की वित्तीय सहायता, बेरोजगार युवाओं को 5,000 रुपये प्रति माह, 300 यूनिट बिजली मुफ्त और सभी लंबित बिजली बिलों को माफ करने की घोषणा की थी.
यह भी पढ़िए: यूपी चुनाव 2022: राहुल और प्रियंका गांधी 21 को जारी करेंगे युवाओं के लिए घोषणापत्र
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.