Loksabha Election: उत्तराखंड में एक चरण में होगा मतदान, जानें तारीख से लेकर हर डिटेल्स

उत्तराखंड लोकसभा चुनाव हमेशा से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ चुनाव होता रहा है. उत्तराखंड की हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा लोकसभा सीटें हैं.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 16, 2024, 04:26 PM IST
  • जानें क्या है पूरा मामला
  • उत्तराखंड में 5 सीटें
Loksabha Election: उत्तराखंड में एक चरण में होगा मतदान, जानें तारीख से लेकर हर डिटेल्स

नई दिल्लीः Loksabha Election 2024: चुनाव आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान कर दिया गया है. इलेक्शन कमीशन के द्वारा शनिवार 16 मार्च 2024 को 3 बजे इसकी घोषणा की गई. इसके बाद उत्तराखंड में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. हमेशा की तरह इस बार भी उतराखंड में 1 चरण में चुनाव संपन्न किए जाएंगे. उत्तराखंड में हमेशा से ही ऐसा ट्रेंड रहा है. 

पहले ही चरण में वोटिंग
उत्तराखंड में पहले चरण के लिए 19 अप्रैल के दिन मतदान होंगे. उत्तराखंड के खाते में लोकसभा की बहुत कम सीटें हैं, इसलिए राज्य में आम चुनाव आमतौर पर एक ही चरण में आयोजित किए जाते हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान एक बार फिर परिदृश्य वैसा ही होगा, देवभूमि एक ही चरण में मतदान कराने के लिए पूरी तरह तैयार है. उत्तराखंड लोकसभा चुनाव हमेशा से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ चुनाव होता रहा है. उत्तराखंड की हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, टिहरी लोकसभा सीटें हैं.

7 चरणों में हैं चुनाव
देश में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो चुका है. देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा के साथ चार राज्यों के विधानसभा चुनाव का भी ऐलान किया है. लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव 7 चरणों में कराए जाएंगे. पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा. दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को होगा. इसके बाद तीसरे चरण का चुनाव 07 मई, चौथे चरण का 13 मई, पांचवें चरण का 20 मई, छठे चरण का 25 मई और सातवें चरण का चुनाव 1 जून को होगा. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.  

चुनाव आयुक्त ने कहा कि कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में कुल 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं. इनमें से 49.7 करोड़ पुरुष, 47.1 करोड़ महिलाएं और 48 हजार ट्रांसजेंडर शामिल हैं. साल 2019 के चुनाव में मतदाताओं की कुल संख्या 90 करोड़ थी. उन्होंने बताया कि ऐसे मतदाताओं की संख्या 1.8 करोड़ है, जो पहली बार मतदान करेंगे और मतदाता सूची में 85 साल से अधिक उम्र के 82 लाख और सौ साल से अधिक उम्र के 2.18 लाख मतदाता शामिल हैं. 

कुमार ने बताया कि देशभर में मतदाता लिंगानुपात 948 है और 12 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है. उन्होंने कहा कि देश में 10.5 लाख से अधिक मतदान केंद्र होंगे और 55 लाख इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का इस्तेमाल होगा. उन्होंने कहा कि आयोग हिंसामुक्त चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़