नई दिल्ली: Weather Update: दिल्ली NCR समेत देशभर के कई प्रदेशों में मौसम का मिजाज बदल चुका है. बता दें कि उत्तर भारत में कोहरे के साथ ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है. पहाड़ों पर भी बर्फबारी जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार 14 नवंबर 2024 को उत्तर भारत के कई राज्यों में धुंध और कोहरे की संभावना है. चलिए जानते हैं आज के मौसम का हाल.
दिल्ली में ठंड की दस्तक
दिल्ली में बीते बुधवार 13 नवंबर 2024 को इस मौसम में पहली बार घना कोहरा देखा गया. राजधानी में पहली बार बुधवार को अबतक का सबसे कम अधिकतम तापमान वाला दिन दर्ज किया गया. आज भी दिल्ली NCR में कोहरे की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही सुबह के वक्त 6km प्रति घंटे से कम गति वाली हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. सुबह के वक्त कोहरा छाए रहने की संभावना है.
इन राज्यों में भी बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटो में पंजाब, पश्चिमी राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और पश्चिम यूपी में घना कोहरा छाया रहा. वहीं तमिलनाडु के सिरकाली और कोलाई डैम में भारी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक तमिलनाडु में 19 नवंबर 2024 तक भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा केरल में 19 नवंबर 2024 और तटीय आंध्र प्रदेश के साथ आंतरिक कर्नाटक में 18 नवंबर 2024 को बारिश की संभावना है.
उत्तर भारत में छाए रहेगा कोहरा
उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 2-3 दिनों तक सुबह-रात के समय घना कोहरा छाए रहने वाला है. पंजाब में भी आज बेहद घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, उत्तर-पश्चिम भारत स्थित गंगा के मैदानी इलाके और झारखंड में घने कोहरे को लेकर चेतावनी दी गई है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.