नई दिल्ली: Abhishek Bachchan: अभिषेक बच्चन अपनी शानदार एक्टिंग स्किल्स के लिए जाने जाते हैं. इन्होने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर के अपनी अलग पहचान बनाई है. लेकिन अपने फिल्मी करियर में अभिषेक ने कई फिल्मों के ऑफर को ठुकराया भी है. हाल ही में एक्टर ने खुलासा किया कि साल 2006 में आई फिल्म 'रंग दे बसंती' को एक्टर ने करने से मना कर दिया था.
इस वजह से अभिषेक ने ठुकराई 'रंग दे बसंती'
हाल ही में अभिषेक बच्चन ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर राजेश ओमप्रकाश मेहरा की 'रंग दे बसंती' फिल्म को लेकर खुलकर बात की. अभिषेक ने बताया कि '"रंग दे बसंती" फिल्म के लिए राकेश मेरे पास आए थे लेकिन मुझे फिल्म की कहानी समझ नहीं आई और मैंने इस फिल्म के लिए मना कर दिया था. इसके पीछे की कहानी ये रही की ओमप्रकाश मेहरा ने जिस तरह से मुझे फिल्म की कहानी को नैरेट किया, वो मेरी समझ से बाहर था. मेरे पिता ने मुझसे एक बार कहा था कि आप राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म की स्क्रिप्ट को सिर्फ पढ़ें, उनसे कोई सुझाव और नैरेशन भूलकर भी न लें वो आपको कन्फ्यूज कर देगा.' रंग दे बसंती के टाइम पर एक्टर के साथ ऐसा ही हुआ था और वो फिल्म की कहानी को समझ ही नहीं पाए थे.
'दिल्ली 6' नहीं दिखा पाई थी कमाल
अभिषेक ने बाद में राकेश के निर्देशन में बनीं फिल्म दिल्ली 6 में काम किया था. इस फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर, ओम पुरी, अदिति राव हैदरी और ऋषि कपूर संग वहीदा रहमान थे. हालांकि राकेश की ये फिल्म 'दिल्ली 6' को करने से अभिषेक को कोई खास फायदा नहीं मिला सका था और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. आज के समय की बात करें तो कई लोगों को इस फिल्म की कहानी काफी अच्छी लगती है.
ये भी पढ़ें- Salman Khan Birthday: जन्मदिन के मौके पर भाईजान देंगे फैंस को तोहफा? अगले साल इन फिल्मों में नजर आ सकते हैं सलमान खान