नई दिल्ली: बीते शुक्रवार सिनेमाघरों में दो हिंदी मूवीज एक साथ रिलीज हुई और दोनों के बीच क्लैश हुआ. अजय देवगन की फिल्म 'रनवे 34' (Runway 34) और टाइगर श्रॉफ की 'हीरोपंती 2' (Heropanti 2) का आमना सामना हुआ. अलग-अलग जोनर की फिल्में दर्शकों के लिए बड़ी ट्रीट लेकर आई. अब दोनों का पहने दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है. जहां एक ओर टाइगर की फिल्म में एक्शन, रोमांस और थ्रिल देखने को मिला.
शुक्रवार को दो हिन्दी मूवीज रिलीज हुई
वहीं, दूसरी तरफ रनवे 34 एक सच्ची घटना पर आधारित है. दोनों की फिल्मों के लिए दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला. फैंस 'रनवे 34' और 'हीरोपंती 2' का ब्रेसबी से इंतजार कर रहे थे, अब आखिरकार फैंस का ये इंतजार खत्म हो चुका है.
ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग किसने की, ये जानने के लिए फैंस उतावले हुए जा रहे हैं.
पहले दिन का कलेक्शन आया सामने
सच्ची घटनाओं से इंस्पायर अजय देवगन की रनवे 34 को क्रिटिक्स और फैंस से मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. अजय, रकुल और अमिताभ की जबरदस्त एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया, लेकिन पहले दिन का कलेक्शन कुछ और ही कहता दिख रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रनवे 34 ने पहले दिन 3.50 करोड़ रुपये कमाए हैं.
टाइगर के लिए खुशखबरी
रनवे से ज्यादा फर्स्ट डे कलेक्शन हीरोपंती 2 का बताया जा रहा है. खबरों के मुताबिक, टाइगर श्रॉफ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मूवी ने पहले दिन 7.50 करोड़ के साथ खाता खोला है.
अगर ये रिपोर्ट्स सच है तो, यकीनन टाइगर के लिए ये बड़ी खबर होगी. टाइगर की हीरोपंती 2 को क्रिटिक्स ने भी अच्छा बताया है. टाइगर के डांस और एक्शन के ऊपर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का लैला बनकर विलेनगिरी दिखाना दर्शकों को इंप्रेस कर गया है.
अब दोनों फिल्म के मेकर्स वीकेंड से उम्मीद लगाए बैठे हैं. अगर रनवे 34 और हीरोपंती 2 रविवार और शनिवार को कुछ कमाल कर देती है तो तभी मेकर्स का बैड़ा पार हो पाएगा.
ये भी पढे़ं- श्रुति हासन ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, सोफे पर लेट दिखाई बेबाकी