आकांक्षा पुरी ने मुंबई छोड़ एक छोटे से गांव में लगवाई कोरोना वैक्सीन, जानिए वजह

मशहूर टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी ने इंदौर से लगभग 2 घंटे की दूरी पर एक गांव में जाकर कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 23, 2021, 08:58 AM IST
  • एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज
  • इंदौर से 2 घंटे की दूरी पर एक गांव में लगवाई वैक्सीन
आकांक्षा पुरी ने मुंबई छोड़ एक छोटे से गांव में लगवाई कोरोना वैक्सीन, जानिए वजह

नई दिल्ली: छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी अपनी बोल्ड और हॉट फोटोज के कारण सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वह किसी भी परिचय की मोहताज नहीं हैं. आकांक्षा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और किसी न किसी जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं.

आकांक्षा पुरी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

इसी बीच खबर आई है कि आकांक्षा पुरी ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने इंदौर से लगभग 2 घंटे की दूरी पर एक गांव में जाकर कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली. उन्होंने इस पल को यादगार बताया.

कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोग एक्स्ट्रा एफर्ट्स कर रहे हैं

इस समय पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर से परेशान है. इससे बचने के लिए प्रोटोकॉल और नियमों के साथ-साथ वैक्सीन लगवाना भी बेहद जरूरी है. वैक्सीन की कमी के चलते लोग एक्स्ट्रा एफर्ट्स लगा रहे हैं. ऐसा ही कुछ आकांक्षा पुरी ने भी किया.

ये भी पढ़ें- दुनिया की 10 सुंदर महिलाओं में गिनी जाती थीं राजमाता गायत्री देवी

गांव के स्कूल में लगवाई कोरोना वैक्सीन

टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी ने इंदौर से लगभग 2 घंटे की दूरी पर एक गांव में जाकर कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया है.

उन्होंने इसे यादगार अनुभव बताया है. उन्होंने बताया कि एक स्कूल के क्लासरूम में ब्लैकबोर्ड के सामने उन्हें टीका लगा.

आकांक्षा ने इसे यादगार पल बताया

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान आकांक्षा पुरी ने बताया कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है, लेकिन खास बात यह है कि उन्होंने इंदौर से लगभग 2 घंटे की दूरी पर एक गांव में जाकर कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली. उन्होंने इसे यादगार अनुभव बताया. उन्होंने एक स्कूल के क्लासरूम में ब्लैकबोर्ड के सामने बैठकर कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली.

ये भी पढ़ें- गुड्डू पंडित ने कर ली चुपके से शादी!, फोटो हुई वायरल

पेड़ के नीचे किया टीके लगने का इंतजार

इंटरव्यू में बातचीत के दौरान अकांक्षा पुरी ने कहा, "मैंने देवास के जिले के बरोथा गांव ड्राइव की, जोकि इंदौर से दो घंटे की दूरी पर था. मुझे वैक्सीन की पहली डोज लेनी थी, लेकिन मेरे आसपास के एरिया में एक भी स्लॉट खाली नहीं था. अकांक्षा पुरी ने आगे कहा, "खेतों और कीचड़ वाली गलियों में लगभग 2 घंटे तक गाड़ी चलाई और स्कूल को ढूंढा. मैंने अपने टीके के लिए पेड़ के नीचे इंतजार किया. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 
 

ट्रेंडिंग न्यूज़