मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अली फजल (Ali Fazal) और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chaddha) साल 2020 में शादी के बंधन में बंधने वाले थे लेकिन कोरोना महामारी की वजह से दोनों ने शादी की तारीख को आगे बढ़ा दिया था.
इसके बाद दोनों की शादी की कोई खबर नहीं आई लेकिन हाल ही में अली फजल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें एक मेंहदी लगा हाथ दिख रहा है जो फूलों से भरा हुआ है.
ये भी पढ़ें-फिल्म 'अश्वत्थामा' के लिए बनी सारा और विक्की की जोड़ी, फैंस की बढ़ी उत्सुकता.
फोटो के साथ ही एक्टर ने कैप्शन में लिखा है कि 'मोहब्बत डूडल मेहंदी के साथ..' बता दें कि फोटो में न ही किसी का चेहरा है और न ही किसी को टैग किया गया है.
अली ने जैसे ही यह पोस्ट डाला वह वायरल हो गया. पोस्ट देखते ही कुछ यूजर्स ने अली को बधाई भी दे रहे हैं. एक्ट्रेस ईशा गुप्ता और अमायरा दस्तूर ने भी फोटो पर कमेंट कर रिएक्ट किया है.
ये भी पढ़ें-जब शाहरुख खान ने बेटी सुहाना को माना था सांवली लेकिन सबसे खूबसूरत.
ऋचा और अली लंबे समय से रिश्ते में है और लिव इन में रह रहे हैं. दोनों ने शादी की घोषणा 2020 की शुरुआत में की थी. बता दें कि दोनों की दोस्ती साल 2013 में आई फिल्म फुकरे से शुरू हुई थी, फिल्म के बाद ही दोनों ने डेट करना शुरू किया और रिश्ते में आ गए.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.