नई दिल्ली:Sky Force: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की साल 2023 में रिलीज हुई ओएमजी 2 सुपर-डुपर हिट रही हैं. अब खिलाड़ी कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ से दिल जीतने के तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म में एक्टस रियल लाइफ हीरो जसवंत गिल का रोल प्ले करते नजर आएंगे. इस बीच अक्षय कुमार ने गांधी जयंती- शास्त्री जयंती के मौके पर अपने नए प्रोजेक्ट ‘स्काई फोर्स’ का ऐलान कर दिया है.
अक्षय कुमार ने शेयर किया वीडियो
अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर अपकमिंग फिल्म 'स्काई फोर्स' का ऐलान किया है. एक्टर ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें लाल बहादुर शास्त्री के भाषण की एक झलक देखने को मिलती है. जिसमें वे कहते हैं 'तलवार की नोंक पर या एटम बम्ब के डर से कोई हमारे देश को झुकाना चाहे या दबाना चाहे तो हमारा देश दबने वाला नहीं है. एक सरकार के नाते हमारा क्या जवाब हो सकता है सिवाय इसके कि हम हथियार को जवाब हथियारों से देंगे.जय हिंद.'
रिलीज डेट आई सामने
अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा है, 'आज गांधी-शास्त्री जयंती के दिन सारा देश कह रहा है- जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान स्काईफोर्स की इनक्रेडिबल कहानी की अनाउंसमेंट करने के लिए आज से बेहतर कोई दिन नहीं है,
भारत की पहली और सबसे घातक एयरस्ट्राइक की हमारी अनकही कहानी, प्लीज इसे प्यार दें. जय हिंद, जय भारत. जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान द्वारा प्रस्तुत, स्काई फोर्स 2 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में फ्लाइट लेगी.'
ये स्टार आएंगे नजर
‘स्काई फोर्स’ में अक्षय कुमार एयरफोर्स पायलट के रोल में दिखेंगे. फिल्म का डायरेक्शन दिनेश विजान करने वाले है. फिल्म में अक्षय कुमार, निमरत कौर और सारा अली खान दिखने वाली है. फिल्म को सिनेमाघरों में 2 अक्टूबर 2024 को रिलीज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- माहिरा खान ने रचाई दूसरी शादी, पाकिस्तानी एक्ट्रेस को दुल्हन के लिबास में देख छलके दूल्हे मियां के आंसू