Pathaan Controversy: 'बेशर्म रंग' को लेकर महाराष्ट्र में नेता जहां क्रोधित है वहीं इंदौर में जमकर फिल्म के खिलाफ पुतले जलाए जा रहे हैं. पूरे देश में बॉलीवुड जगत से दीपिका के पक्ष में कई लोग खड़े हुए और पठान को लेकर जारी कॉन्ट्रोवर्सी का खंडन भी किया. ऐसे में लग रहा है कि दीपिका अब देश में रहने के मूड में नहीं है.
दीपिका चलीं कतर
सोशल मीडिया पर एयरपोर्ट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो से दीपिका पादुकोण के कतर जाने का पता लगा. बता दें कि कतर में हाल ही में फीफा वर्ल्ड कप ऑर्गेनाइज किया जा रहा है. फीफा का फाइनल 18 दिसंबर 2022 को फ्रांस और अर्जेंटिना के बीच होने जा रहा है.
#CelebWatch | Airport Spotting: Deepika Padukone (@deepikapadukone) Flies To Qatar pic.twitter.com/cRFab2BmN4
— NDTV (@ndtv) December 17, 2022
शाहरुख भी होंगे साथ
बता दें कि इस दौरे में दीपिका पादुकोण अकेली नहीं होंगी. उनका साथ देने के लिए बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी होंगे. दोनों मिलकर फीफा में अपनी अपकमिंग फिल्म पठान की प्रमोशन करने वाले हैं. वीडियो में मीडिया पर्सन दीपिका से मैसी का ऑटोग्राफ लाने के लिए भी कहते हैं और दीपिका मुस्कुरा कर वहां से चल देती हैं.
'पठान' को लेकर विवाद
'पठान' के कई पोस्टर रिलीज करने के बाद पहला गाना बेशर्म रंग रिलीज किया गया. इस एरोटिक, बोल्ड गाने में दीपिका ने भांति भांति की बिकनी पहनी थी ऐसे में उनके ऑरेंज कलर की बिकनी को लेकर विवाद जारी है. भगवा रंग की इस बिकनी ने कई लोगों की रातों की नींद उड़ा रखी है.
ये भी पढ़ें: VHP-RSS ने बताया 'बेशर्म रंग' को वाहियात, 'जल्द काटे जाएं दीपिका पादुकोण के सीन्स'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.