'बेशर्म रंग' के विवाद के बीच दीपिका पादुकोण ने छोड़ा देश, किया इस मुस्लिम मुल्क का रुख!

Pathaan Boycott: Deepika Padukone एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं. ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि वो कहा जा रही हैं तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. ऐसे में एक बड़े देश का नाम सामने आया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 17, 2022, 01:34 PM IST
  • दीपिका पादुकोण को नहीं रास आया भारत
  • इस मुस्लिम देश में डालेंगी डेरा
'बेशर्म रंग' के विवाद के बीच दीपिका पादुकोण ने छोड़ा देश, किया इस मुस्लिम मुल्क का रुख!

Pathaan Controversy: 'बेशर्म रंग' को लेकर महाराष्ट्र में नेता जहां क्रोधित है वहीं इंदौर में जमकर फिल्म के खिलाफ पुतले जलाए जा रहे हैं. पूरे देश में बॉलीवुड जगत से दीपिका के पक्ष में कई लोग खड़े हुए और पठान को लेकर जारी कॉन्ट्रोवर्सी का खंडन भी किया. ऐसे में लग रहा है कि दीपिका अब देश में रहने के मूड में नहीं है.

दीपिका चलीं कतर

सोशल मीडिया पर एयरपोर्ट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो से दीपिका पादुकोण के कतर जाने का पता लगा. बता दें कि कतर में हाल ही में फीफा वर्ल्ड कप ऑर्गेनाइज किया जा रहा है. फीफा का फाइनल 18 दिसंबर 2022 को फ्रांस और अर्जेंटिना के बीच होने जा रहा है.

शाहरुख भी होंगे साथ

बता दें कि इस दौरे में दीपिका पादुकोण अकेली नहीं होंगी. उनका साथ देने के लिए बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी होंगे. दोनों मिलकर फीफा में अपनी अपकमिंग फिल्म पठान की प्रमोशन करने वाले हैं. वीडियो में मीडिया पर्सन दीपिका से मैसी का ऑटोग्राफ लाने के लिए भी कहते हैं और दीपिका मुस्कुरा कर वहां से चल देती हैं.

'पठान' को लेकर विवाद

'पठान' के कई पोस्टर रिलीज करने के बाद पहला गाना बेशर्म रंग रिलीज किया गया. इस एरोटिक, बोल्ड गाने में दीपिका ने भांति भांति की बिकनी पहनी थी ऐसे में उनके ऑरेंज कलर की बिकनी को लेकर विवाद जारी है. भगवा रंग की इस बिकनी ने कई लोगों की रातों की नींद उड़ा रखी है.

ये भी पढ़ें: VHP-RSS ने बताया 'बेशर्म रंग' को वाहियात, 'जल्द काटे जाएं दीपिका पादुकोण के सीन्स'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़