नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'झुंड' (Jhund) पिछले दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. बिग बी मोस्ट अवेटेड ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. इस फिल्म में अमिताभ ने फुटबॉल कोच विजय का किरदार निभाया था, जो स्लम एरिया के बच्चों को अपनी फुटबॉल टीम में खेलने के लिए तैयार करता है.
ओटीटी पर रिलीज होगी 'झुंड'
लोग काफी लंबे वक्त से फिल्म का ओटीटी (Jhund on Zee5) पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार ये इंतजार अब खत्म हो चुका है. फैंस की ब्रेसबी को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया है. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर 6 मई को रिलीज होगी.
जानिए क्या है फिल्म की कहानी
सिनेमाघरों के बाद अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है. नागराज मंजुले द्वारा निर्देशित यह फिल्म विजय बरसे के जीवन पर आधारित है. विजय बरसे एक वास्तविक जीवन के नायक और स्लम सॉकर के संस्थापक थे.
फिल्म में अंकुश गेदम, आकाश थोसर, रिंकू राजगुरु और कई अन्य कलाकार हैं. फिल्म झुग्गी में रहने वाले लोगों के जीवन और उसके सपनों को हासिल करने के उसके संघर्ष को दिखाती है.
नागराज मंजुले ने कही ये बात
अपनी फिल्म के ओटीटी प्रीमियर के बारे में बात करते हुए, निर्देशक नागराज मंजुले बोले, 'झुंड एक मजबूत कहानी है, जो दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए बिल्कुल तैयार है.
फिल्म में बच्चों के साथ अमित जी ने सारे कैरेक्टर्स में जान डाल दी. दर्शकों से बहुत प्यार मिलने के बाद, मुझे खुशी है कि अब लोग इसे जी5 पर डिजिटली रिलीज होने के बाद बार-बार देख सकेंगे'.
ये भी पढ़ें- TRP LIST: 'अनुपमा' ने फिर तोड़े सारे रिकॉर्ड्स, इन शोज ने भी बनाई टॉप 5 में जगह