जब टूट रहा था मलाइका अरोड़ा का घर, गोवा में दोस्तों संग पार्टी कर रही थीं अमृता अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का शो अपने अंतिम पड़ाव पर है. शो के फाइनल एपिसोड में एक्ट्रेस काफी इमोशनल नजर आईं. वहीं बहन अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) के साथ चल रहे मनमुटाव को लेकर भी उन्होंने खुलकर बात की.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 30, 2022, 08:53 PM IST
  • मलाइका-अमृता के रिश्ते में आई दरार
  • एक्ट्रेस बोली- बहन के रोल में फेल हैं अमृता
जब टूट रहा था मलाइका अरोड़ा का घर, गोवा में दोस्तों संग पार्टी कर रही थीं अमृता अरोड़ा

नई दिल्ली: मलाइका अरोड़ा और उनकी बहन अमृता अरोड़ा के बीच आज कल खटपट चल रही है. इन दिनों उनके बीच आई दरार की खबरें हर तरफ चर्चा में है. रियलिटी शो मूविंग इन विद मलाइका अरोड़ा में दोनों की खट्टी मीठी बॉन्डिंग साफ नजर आई है. दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करती हैं. लेकिन इन दिनों दोनों बहनों के बीच झगड़ा चल रहा है.

मलाइका ने खोला राज

मूविंग इन विद मलाइका अरोड़ा के पहले सीजन का फिनाले एपिसोड स्ट्रीम हो गया है. जहां दोनों बहनें पुरानी यादों को ताजा करती दिखे. सब सही चल रहा था तभी अचानक चीजें खराब हुईं जब अमृता ने कहा कि उन्होंने फराह खान वाले एपिसोड में ऐसा कहा कि उनके करीबी लोग उनकी जिंदगी के नाजुक मोड़ पर फेल साबित हुए. इस बात का जवाब देते हुए मलाइका काफी भावुक हो गईं. एक्ट्रेस ने कहा कि यह सच है.

मलाइका ने कही दिल की बात

मलाइका ने अमृता से बात करते हुए कहा कि- जब उनका अरबाज खान संग तलाक का प्रोसेस चल रहा था, तब वह उनके साथ खड़ी नहीं हुई थीं. ये मेरी जिंदगी का सबसे लो फेज था, जब मैं मूव ऑन कर रही थी.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

उस वक्त मुझे तुम्हारी सबसे ज्यादा जरूरत थी. मुझे एक बहन के नाते तुम्हारी जरूरत थी. बस तुम्हारा साथ चाहती थी. तुम्हें अपने साथ खड़ा हुआ देखना चाहती थी. तुम मुझे कहती- मल्ला, परेशान मत हो. मैं तुम्हारे साथ खड़ी हूं, लेकिन तुम वहां नहीं थी. तुमने अपने फ्रेंड के साथ गोवा चिल करने चली गई. 

अमृता को लगा झटका

मलाइका की बातें सुनकर अमृता अरोड़ा बुरी तरह शॉक्ड हुईं. अमृता ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि उनकी बहन के मन में ये सब भरा है. इतनी सारी शिकायतें हैं. अमृता को लगता है उन्हें पहले ही बात कर लेनी चाहिए थी. मलाइका ने कहा कि अमृता बतौर मां, बेटी, दोस्त और पत्नी बहुत अच्छी हैं. लेकिन कब वे अच्छी बहन साबित होंगी? इसका उन्हें इंतजार है.

इसे भी पढ़ें: Anupama upcoming twist: अनुपमा के हाथ का बना खाना खाने से मना करेगा अनुज, रिश्ते में आएगी दरार 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़