नई दिल्ली: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) पिछले कुछ दिनों से लगातार लाइमलाइट का हिस्सा बनी हुई हैं. हाल ही में उन्होंने बॉयफ्रेंड विक्की जैन से शादी कर अपनी एक नई जिंदगी शुरू की है, जिसका हर एक पल वह खूब एन्जॉय कर रही हैं. अंकिता ने अपने बेहतरीन अभिनय से तो करोड़ों दर्शकों का दिल जीत ही लिया है. इसके अलावा लोग हमेशा ही उनकी दिलकश अदाओं पर मर मिटने के लिए तैयार रहते हैं.
अंकिता ने दिखाई लेटेस्ट फोटोशूट की झलक
अब अंकिता अपने नए लुक की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह ग्रीन कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं. इसके साथ एक्ट्रेस ने डीपनेक ब्लाउज कैरी किया है. अब लोगों के लिए अंकिता की अदाओं से नजरें हटाना मुश्किल हो गया है. उनकी ये मुस्कान आपका दिल जीत लेगी.
ग्रीन साड़ी पहने नजर आईं अंकिता
इन तस्वीरों में अभिनेत्री बला की खूबसूरत लग रही हैं. फोटोज में नई-नवेली दुल्हन शर्माते हुए भी देखाई दे रही हैं. इतना ही नहीं बल्कि उनके चेहरे के ग्लो का क्या ही कहना. अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए अंकिता ने लाइट मेकअप किया है. यहां उन्होंने अपनी जुल्फों को खुला छोड़ा है. मांग में सिंदूर और कानों में मैचिंग झुमको ने उनके लुक पर चार चांद लगा दिए हैं.
अभिनेत्री ने दिखाईं दिलकश अदाएं
अंकिता ने एक साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं, जहां वह एक से बढ़कर एक कातिलाना पोज देती नजर आ रही हैं. इस दौरान अंकिता का लुक लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है. अब उनका ये लुक सोशल मीडिया पर फैल गया है. फैंस के साथ-साथ तमाम यूजर्स यहां उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. लोगों के लिए उनकी अदाओं से नजरें हटाना मुश्किल हो गया है.
ये भी पढ़ें- विद्या बालन की सादगी ने बनाया दीवाना, दिलकश अदाएं देख मर मिटे फैंस
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.