Anupamaa Spoiler: मां के टूटे दिल का बदला लेगा समर, अनुपमा जाएगी अनुज के घर

Anupamaa Spoiler: स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी शो अनुपमा में इन दिनों काफी फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा कपाडिया हाउस जाएगी.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 19, 2023, 06:07 PM IST
  • अनुज और अनुपमा जल्द होंगे एक
  • मां के टूटे दिल का बदला लेगा समर
Anupamaa Spoiler: मां के टूटे दिल का बदला लेगा समर, अनुपमा जाएगी अनुज के घर

नई दिल्ली Anupamaa Spoiler: स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों काफी फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में इन दिनों खूब सारा इमोशनल ड्रामा देखने को मिल रहा है. सीरियल में इन दिनों समर और डिंपल की शादी को दिखाया जा रहा है. माया पूजा के दौरान अनुज के साथ बैठ जाती है. ये देखकर पूरा परिवार हैरान हो जाता है. 

वनराज संग पूजा में बैठेगी अनुपमा 
आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि बा अनुपमा से वनराज के साथ पूजा में बैठने के लिए कहती है, जिस पर सब अपनी राय देते हैं. आने वाले एपिसोड में अनुपमा और वनराज एक साथ पूजा करेंगे. वह पति-पत्नी के रूप में नहीं बल्कि समर के मां-पापा के तौर पर पूजा में बैठेंगे. 

अनुज को उल्टा बोलेगा समर 
सीरियल में आगे देखने को मिलेगा कि समर अनुज को करारा जवाब देगा. वह सबके सामने यूएस जाने की बात करता है. वह अपनी मां से कहता है कि मुझे बहुत खुशी है कि मेरी मां अपनी गुरू मां के साथ काम करेंगी. अगर आपको कोई छोड़ गया है तो मतलब है कि शायद वो आपके लायक नहीं है. इस दौरान बा कहती है कि मैंने तेरी उड़ान रोक ली है. अब मैं तेरा हवाई जहाज रुकने नहीं दूंगी. 

अनुज के घर जाएगी अनुपमा 
आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा घर वाले सवाल करते हैं कि समर और डिंपल की शादी के फंक्शन आगे कैसे करने हैं. इस पर थोड़ी बहस होती है आधे फंक्शन शाह हाउस और आधे फंक्शन कपाड़िया हाउस में होंगे. इस पर अनुपमा कुछ नहीं बोलती है. यानी वह कपाडिया हाउस जाएगी. 

इसे भी पढ़ें:  'ये है चाहतें' ने पूरे 1000 एपिसोड, एकता कपूर के सीरियल ने TRP लिस्ट में किया सालों तक राज 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़