Anupamaa Spoiler: डिंपल-समर की शादी में पहुंचेगा अनुज, परिवार छोड़ अमेरिका जाएगी अनुपमा

Anupamaa Spoiler: अनुपमा का आने वाला एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है. आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे की किंजल के कारण अनुपमा को माल्ती देवी से मिलने का मौका मिलता है. माल्ती देवी अनुपमा को अमेरिका चलने का ऑफर देती है. लेकिन क्या अनुपमा...

Written by - Manushri Bajpai | Last Updated : May 13, 2023, 12:02 PM IST
  • मल्ती देवी से मिली अनुपमा
  • अनुज को भूल जिंदगी में आगे बढ़ेगी अनुपमा
Anupamaa Spoiler: डिंपल-समर की शादी में पहुंचेगा अनुज, परिवार छोड़ अमेरिका जाएगी अनुपमा

नई दिल्ली: Anupamaa Spoiler: टीवी शो 'अनुपमा' में दर्शकों को अनुज और अनुपमा का अलग होना जरा भी रास नहीं आ रहा है. बीते एपिसोड में देखा गया कि वनराज को हार्ट अटैक आ गया. अनुपमा वनराज को देखने शाह हाउस तक चली जाती है. वहीं वनराज अनुपमा से वादा लेता है कि अगर उसे कुछ होता है तो वह उसके परिवार को संभालेगी. अनुपमा उसे वादा कर देती है. इस बीच किंजल अनुपमा को मालती देवी के पास भेज देती है.

मालती देवी से अनुपमा मिली

शो में आप देखेंगे कि अनुपमा मालती देवी से मिलने उसके गुरुकुल जाती है और खुशी से झूम उठती है. मालती देवी को देख अनुपमा अपने इमोशन पर कंट्रोल नहीं कर पाती है.उनके सामने घुटनों पर बैठ कर कढ़ाई वाला रुमाल गिफ्ट करती है.लेकिन माल्ती देवी तोहफा लेने से मना कर देती है. इसके बाद वह अनुपमा से डांस करने के लिए कहती है. अनुपमा मालती देवी के सामने डांस करने में थोड़ा हिचकती है. 

समर-डिंपल की होगी शादी

वहीं दूसरी ओर शाह हाउस में खुशी का माहौल आने वाला है. समर और डिंपल की शादी फाइनली फिक्स हो जाती है. बा कहती है कि कम समय है और डिंपल की तरफ से खर्चा कौन करेगा, क्योंकि अब तो अनुज भी नहीं है. तभी वनराज कहता है कि अनुपमा को कोई परेशान नहीं करेगा.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anupama (@anupama.love.anuj.maan1)

वह डिंपल-समर की शादी का खर्चा उठाएगा. समर भी अपनी शादी की खबर से काफी खुश हो जाता है. वहीं वनराज भगवान से प्रार्थना करता है कि अब कोई परेशानी परिवार में न आए.

पाखी ने मार अधिक और बरखा को ताना

तभी पाखी खुश होती है कपाड़िया हाउस पहुंचती है. पाखी अधिक-बरखा को बताती है कि डिंपल-समर की शादी फिक्स हो गई है. अनुपमा भी मालती देवी के गुरुकुल के लिए शॉर्टलिस्ट हो गई है. वह बरखा को अनुज का नाम लेकर ताने भी मारती है. पाखी का रवैया देख अधिक गुस्सा हो जाता है और उसे घसीट कर कमरे में ले जाता है.

ये भी पढ़ें- Dipika Kakar की ननद Saba ibrahim का हुआ मिसकैरेज, पति ने फैंस को दी बुरी खबर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़