Anupamaa: मेकर्स पर फिर फूटा दर्शकों का गुस्सा, अनुज कपाड़िया के एक्सीडेंट से हुए निराश

शो 'अनुपमा' (Anupamaa) के हर किरदार को भी दर्शकों से खूब प्यार हासिल हो रहा है. अनुपमा शुरुआत से ही दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है, लेकिन अब दर्शक इस फैमिली ड्रामा से काफी परेशान हो चुके हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 24, 2022, 08:23 AM IST
  • 'अनुपमा' मेकर्स पर फूटा फैंस का गुस्सा
  • ट्विटर पर हो रही बायकॉट करने की मांग
Anupamaa: मेकर्स पर फिर फूटा दर्शकों का गुस्सा, अनुज कपाड़िया के एक्सीडेंट से हुए निराश

नई दिल्ली: टीवी पर सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला शो 'अनुपमा' (Anupamaa) के हर किरदार को भी दर्शकों से खूब प्यार हासिल हो रहा है. शो में बेशक रुपाली गांगुली को लीड रोल में देखा जाता है, लेकिन शो के अन्य सभी किरदार भी काफी अहम हैं. अनुपमा शुरुआत से ही दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है, लेकिन अब दर्शक इस फैमिली ड्रामा से काफी परेशान हो चुके हैं. 

शो के बोरिंग ट्रेक से परेशान हैं दर्शक

दरअसल, अनुपमा के फैंस शो के बोरिंग ट्विस्ट से निराश हैं. मेकर्स एक बार फिर से अनुपमा को पुराने मोड़ पर ले आए हैं. गुरुवार के एपिसोड के बाद, यह स्पष्ट हो गया कि उसे एक बार फिर अपने परिवार और अपने प्यार अनुज कपाड़िया के बीच किसी एक को चुनना होगा.  

जबकि अब #MaAn के फैंस चाहते हैं कि अनुज और अनुपमा साथ रहें और यहां से अपना नया जीवन बनाएं. लेकिन शाह परिवार का ड्रामा उन्हें पीछे खींच रहा है. अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया है कि एक ओर अनुज की कार का एक्सीडेंट हो जाता है. वहीं, दूसरी तरह अनुपमा अपनी डांस परफॉर्मेंस से पहले अनुज कपाड़िया का इंतजार कर रही है. अनुज भी अनुपमा का आखिरी फैसला सुनने के लिए बेताब है. 

अनुज के एक्सीडेंट से निराश हुए फैंस 

एपिसोड के आखिरी में दिखाया गया कि रास्ते में ही उसकी गाड़ी का ब्रेक फेल हो जाता है और एक ट्रक से उसकी कार जा टकराती है. पिछले एपिसोड को देखने के बाद दर्शकों ने मेकर्स को जमकर खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया है. ट्विटर पर लोग सीरियल को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं. दरअसल किंजल की प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद से ही अनुपमा और अनुज दोनों अलग-अलग रह रहे हैं. 

मेकर्स को फैंस ने सुनाई खरी खोटी

लोगों ने मेकर्स से गुजारिश की कि अब ऐसा कोई ट्रैक ना दिखाया जाए, जहां पर अनुपमा अपनी खुशियों का गला घोंट दे. एक शख्स ने ट्विटर पर लिखा है, 'अब और कितना इंतजार करना होगा अनुज और अनुपमा की शादी देखने के लिए.' 

एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'मेकर्स प्लीज कुछ और आइडिया लेकर आइए, हर बार अनुज कपाड़िया का एक्सीडेंट मत करवाया करिए. हर बार #MaAN ही क्यों सब कुछ झेल रहे हैं..वनराज नहीं? लोगों को अच्छा मैसेज दीजिए और शाह परिवार के कम झगड़े ही दिखाइए.'

क्या फैसला लेंगे मेकर्स 

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या मेकर्स फैंस की बात सुनते हैं या अनुपमा एक बार फिर से अपने करियर और पर्सनल लाइफ को भूलकर परिवार में ही उलझी रह जाएंगी.

ये भी पढ़ें- बोल्ड लुक के लिए अवनीत कौर ने पहनी इतनी छोटी ड्रेस, 20 की उम्र में उड़ाए होश

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़