Anupamaa Upcoming Twist: अनुज के खिलाफ जाएगी अनुपमा, किंजल और तोषू घर आएंगे वापस

Anupamaa Upcoming Twist: टीवी सीरियल अनुपमा में आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि किंजल और तोषू वापस आएंगे. वहीं वनराज ने अनुपमा को शाह हाउस न आने को कहा है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 11, 2023, 01:58 PM IST
  • वनराज ने लिया फैसला
  • तोषू-किंचल करेंगे कमबैक
Anupamaa Upcoming Twist: अनुज के खिलाफ जाएगी अनुपमा, किंजल और तोषू घर आएंगे वापस

नई दिल्ली Anupamaa Upcoming Twist: टीवी सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा. पिछले एपिसोड में देखने को मिला था कि वनराज शाह परिवार में सबको बोलता है कि अब शाह हाउस में हर छोटी बात-बात पर अनुपमा को बुलाना बंद करें. वहीं अनुज भी अपनी पत्नी को शाह निवास जाने से रोकेगा.

किंजल और तोषू आएंगे वापस 
किंजल और तोषू घर वापस आएंगे. किंजल और तोषू परी का जन्मदिन मनाने के लिए वापस आएंगे. वहीं किंजल घरवालों के सामने शर्त रखेगी कि वह तभी परी का बर्थडे मनाएगी जब अनुपमा शाह परिवार में आएगी. अब लीला बा परेशान होगी कि वह अपने बेटे की सूने या फिर बहू की बात माने. 

अनुज के खिलाफ जाएगी अनुपमा 
अनुपमा को जब पता चलेगा कि परि के जन्मदिन पर उसे शाह हाउस जाना है तो वह मना नहीं कर पाएगी. अनुज इस बारे में सवाल करेगा तो अनुपमा बोलेगी कि वह परि के जन्मदिन के लिए मना नहीं कर पाई. अनुज नहीं चाहता है कि अनुपमा बार-बार शाह हाउस जाए क्योंकि वह नहीं चाहता है कि बार-बार उसकी पत्नी की बेइज्जती हो. 

काव्या को किया घर से बाहर 
शाह परिवार में डिंपी और काव्या वनराज के फैसले पर सवाल उठाते हैं. लेकिन वह उनकी सुनता नहीं है. काव्या को वनराज  ने घर से जाने के लिए बोला. वहीं बापूजी अकेले में रोते हैं काव्या उनहें संभालती है लेकिन बापूजी को बुरा लगता है कि वह डिंपी, काव्या और अनुपमा के लिए कुछ नहीं कर पा रहा है. बापूजी काव्या से कहतै है कि वह शाह हाउस में न रहे क्योंकि यह नरक में बदल जाएगा. 

ये भी पढ़ें- Dilip Kumar Birth Anniversary: फिल्मी दुनिया पर राज करने के बावजूद इस बात से परेशान रहते थे दिलीप कुमार...

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़