Bad Cop Series में अपने रोल को लेकर Anurag Kashyap ने खोले कई राज, बोले- 'विलेन हर वक्त बुरा आदमी...'

Anurag Kashyap bad cop: अनुराग कश्यप के फैंस के बीच एक्साइटमेंट का लेवल बढ़ गया है. हाल ही में उनकी सीरीज 'बैड कॉप' का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. इस बीच अनुराग कश्यप ने सीरीज में निभाए अपने किरदार को लेकर कई से राज खोले हैं.   

Written by - Anu Singh | Last Updated : Jun 8, 2024, 01:51 PM IST
    • बैड कॉप' में विलेन के रोल में दिखेंगे अनुराग कश्यप
    • विलेन के किरदार को लेकर डायरेक्टर ने खोले कई राज
Bad Cop Series में अपने रोल को लेकर Anurag Kashyap ने खोले कई राज, बोले- 'विलेन हर वक्त बुरा आदमी...'

नई दिल्ली: Anurag Kashyap Bad Cop: अनुराग कश्यप आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. फिल्म नर्माता ने अब तक के अपने करियर में दर्शकों को कई क्लासिक फिलमें दी हैं. अनुराग कश्यप ने बतौर डायरेक्टर को काम किया ही है, साथ ही उन्होंने कई फिल्मों में बतौर एक्टर भी काम किया है. जल्द ही कश्यप डिज्नी+हॉटस्टार पर अपनी नई सीरीज के साथ वापसी करने वाले हैं. उन्होंने हाल ही में इस बारे में खुलासा किया कि 'काजबे' जैसा किरदार निभाने में उन्हें किस बात ने दिलचस्पी दी जो अनोखा होने के साथ-साथ डरावना भी है. 

कैसा है फिल्म में अनुराग कश्यप का किरदार?

हाल ही में मीडिया के साथ बातचीत में अनुराग कश्यप ने बताया कि उन्हें विलेन (काजबे) के विचार पसंद आए जो जेल में बंद है और वहां से अपना काम कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ वो अपने परिवार से भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ है. कश्यप आगे कहते हैं, 'एक विलेन का अपने परिवार से भावनात्मक रूप से इतना जुड़ा होने का विचार एकदम अलग है. वो विलेन हो सकता है पर वह हर वक्त बुरा आदमी नहीं है. उसके दिमाग में, वह बिजनेस करने की कोशिश कर रहा है और वह एक परिवार चलाने की भी कोशिश कर रहा है और वह उसके साथ मजे भी कर रहा है.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

हाल ही में रिलीज हुआ सीरीज का ट्रेलर 

बता दें कि सीरीज अपने टीजर रिलीज के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है. वहीं 7 जून को मेकर्स ने सीरीज का ट्रेलर भी जारी कर दिया है जो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है. ट्रेलर में अनुराग कश्यप के किरदार को एक ताकतवर गुंडे के रूप दिखाया गया है जो दूसरों पर अपना अपनी मर्जी चलाता है. ट्रेलर में गुलशन देवैया भी पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में शानदार लग रहे हैं. सीरीज में आपको गुलशन देवैया का डबल रोल देखने को मिल सकता है जो एक चोर है तो वहीं दूसरा इंस्पेक्टर. 

कब रिलीज होगी सीरीज? 

जानकारी के लिए बता दें कि ये सीरीज 2017 के आरटीएल के जर्मन शो बैड कॉप: क्रिमिनेल गट पर बेस्ड है. इसके अलावा प्रोडक्शन हाउस फ्रेमेंटल इंडिया के लिए बैड कॉप फिक्शन सीरीज की शुरुआत है. इस सीरीज का निर्देशन रेंसिल डी'सिल्वा ने किया है. सीरीज की रिलीज डेट को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 

ये भी पढ़ें- Munjya Box Office Collection Day 1: दर्शकों को खींच लाई 'मुंज्या' की कहानी, बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन मचाया धमाल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

ट्रेंडिंग न्यूज़